MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

कीकू शारदा नहीं छोड़ रहे हैं कपिल शर्मा का The Great Indian Kapil Show, इस शख्स ने बताई सच्चाई TODAY TOP NEWS

Kiku Sharda is not quitting the Great Indian Kapil Show judge archana puran singh dismisses speculation कीकू शारदा नहीं छोड़ रहे हैं कपिल शर्मा का The Great Indian Kapil Show, इस शख्स ने बताई सच्चाई


एक्टर और कॉमेडियन कीकू शारदा अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. वो लंबे समय से कपिल शर्मा शो का हिस्सा हैं. कीकू और कपिल तब से साथ में काम कर रहे हैं जब इस शो का पहला एपिसोड कलर्स टीवी पर आया था. कपिल शर्मा के शो से कई लोग आए और गए मगर कीकू हमेशा से इसका हिस्सा रहे हैं. अब कीकू एक नए रियलिटी शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने द ग्रेट इंडियन कपिल शो छोड़ दिया है. कहा जा रहा है कि कृष्णा अभिषेक से लड़ाई के बार कीकू ने शो छोड़ा है. मगर अब सच्चाई सामने आ चुकी है.

कपिल शर्मा का शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर कुछ समय पहले शुरू हुआ है. इस सीजन में भी कीकू शारदा नजर आए हैं. मगर अब कहा जा रहा है कि कृष्णा अभिषेक से लड़ाई के बाद कीकू ने शो छोड़ दिया है. इस बात में कितनी सच्चाई है ये शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने बता दी है.


अर्चना पूरन सिंह ने किया रिएक्ट
अर्चना पूरन सिंह भी द ग्रेट इंडियन कपिल शो का हिस्सा हैं. उन्होंने स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में कंफर्म किया है कि कीकू शो नहीं छोड़ रहे हैं. जब अर्चना पूरन सिंह से कीकू के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ‘ये बिल्कुल भी सच नहीं है.’ एक सोर्स ने बताया कीकू शो नहीं छोड़ रहे हैं, आप उन्हें आने वाले एपिसोड्स में देखेंगे. उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने से पहले शो की शूटिंग पूरी कर ली है. कीकू द ग्रेट इंडियन कपिल शो का एक अहम हिस्सा हैं.

कीकू शारदा जल्द ही अश्नीर ग्रोवर के रियलिटी शो राइज एंड फॉल में नजर आने वाले हैं. ये शो एमएक्स प्लेयर पर 6 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. शो में टीवी की और भी कई बड़ी हस्ती नजर आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें: क्या तलाक के दो साल बाद हो गया राजीव सेन-चारू असोपा में पैचअप? नई तस्वीरों में एक दूसरे पर प्यार लुटाता दिखा एक्स कपल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *