MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

बिग बॉस 19 का सबसे अमीर कंटेस्टेंट कौन? नेट वर्थ जान तान्या मित्तल की निकलेगी हेकड़ी TODAY TOP NEWS

बिग बॉस 19 का सबसे अमीर कंटेस्टेंट कौन? नेट वर्थ जान तान्या मित्तल की निकलेगी हेकड़ी TODAY TOP NEWS


Bigg Boss 19- India TV Hindi
Image Source : @JIOHOTSTARREALITY/INSTAGRAM
‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट।

‘बिग बॉस 19’ अपने जोशीले एपिसोड्स और शानदार प्रतियोगी लाइन-अप के साथ दर्शकों का दिल जीत रहा है। इस सीजन में अभिनेता, संगीतकार और सोशल मीडिया स्टार्स सहित कई ऐसी हस्तियां शामिल हैं, जो न केवल लोकप्रिय हैं, बल्कि आर्थिक रूप से भी सफल हैं। घर के अंदर लोग अपनी अमीरी की धौंस दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं। कभी तान्या मित्तल तो कभी जीशान कादरी अपनी लाइफस्टाइल, घर और लग्जरी की बातों से लोगों का ध्यान खींते हैं। आइए जानें बिग बॉस 19 के कुछ प्रमुख सितारों की अनुमानित कुल संपत्ति कितनी हैं। आखिर इस घर में आए कंटेस्टेंट में सबसे अमीर कौन है।

गौरव खन्ना

‘अनुपमा’ जैसे लोकप्रिय टीवी शो के अभिनेता गौरव खन्ना ‘बिग बॉस 19’ में भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं। एक दशक से अधिक समय तक टेलीविजन इंडस्ट्री में सक्रिय, गौरव की कुल संपत्ति लगभग 15 से 18 करोड़ रुपये आंकी जाती है। यह रकम उन्होंने अभिनय, ब्रांड एंडोर्समेंट और लाइव इवेंट्स से हासिल की है। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स भी हैं।

अशनूर कौर

युवा अभिनेत्री अशनूर कौर टेलीविजन और डिजिटल प्लेटफॉर्म की चमकती हुई सितारा हैं। उनकी कुल संपत्ति लगभग 4 से 5 करोड़ रुपये है, जो टीवी प्रोजेक्ट्स, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया से आती है। उन्होंने कई बड़े लाइफस्टाइल और ब्यूटी ब्रांड्स के साथ काम किया है और प्रभावशाली हस्तियों की सूची में शुमार हैं।

अमाल मलिक

संगीतकार और गायक अमाल मलिक ‘बिग बॉस 19’ के सबसे चर्चित नामों में से एक हैं। उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 25 से 30 करोड़ रुपये के बीच है। बॉलीवुड के अलावा, उन्होंने कई स्वतंत्र सिंगल्स भी रिलीज किए हैं, जिससे उन्हें भारी स्ट्रीमिंग आय हुई है। शो में उनका एक नया, निजी रूप देखने को मिला है, जिससे उनकी लोकप्रियता और बढ़ी है।

तान्या मित्तल

अपने अनोखे और मजेदार अंदाज से ‘बिग बॉस 19’ में अपनी पहचान बनाने वाली तान्या मित्तल एक सफल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उनकी कुल संपत्ति लगभग 12 से 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बिग बॉस में उन्होंने अपने शानदार जीवनशैली के बारे में खुलकर बात की है।

जीशान कादरी

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से प्रसिद्ध लेखक और अभिनेता जीशान कादरी ने भी ‘बिग बॉस 19’ में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। उनकी कुल संपत्ति लगभग 6 से 7 करोड़ रुपये है, जो अभिनय, लेखन और निर्देशन से प्राप्त हुई है। जीशान ने बॉलीवुड, क्षेत्रीय फिल्मों और OTT प्लेटफॉर्म पर भी काम किया है।

कुनिका सदानंद

अनुभवी अभिनेत्री कुनिका सदानंद ने अपनी बुद्धिमत्ता और अनुभव से ‘बिग बॉस 19’ में घर में अपनी जगह बनाई है। उनकी कुल संपत्ति लगभग 8 से 10 करोड़ रुपये है। अभिनय के साथ-साथ वह सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय हैं, जिससे उनकी लोकप्रियता और सम्मान बढ़ा है। बिग बॉस में उनकी भागीदारी ने उन्हें नए अवसर दिए हैं।

अवेज दरबार

कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया स्टार अवेज दरबार ने अपनी ऊर्जा और क्रिएटिविटी से ‘बिग बॉस 19’ में धूम मचा दी है। उनकी कुल संपत्ति लगभग 5 से 6 करोड़ रुपये है, जो कोरियोग्राफी, ब्रांड पार्टनरशिप और डिजिटल प्लेटफॉर्म से आती है। शो ने उनके व्यक्तित्व के नए पहलू दर्शकों के सामने लाए हैं।

अभिषेक बजाज

फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ और कई टीवी शो से पहचान बनाने वाले अभिषेक बजाज भी ‘बिग बॉस 19’ के मजबूत कंटेस्टेंट हैं। उनकी कुल संपत्ति लगभग 3 से 4 करोड़ रुपये के बीच है। अभिषेक ने टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ फिटनेस इन्फ्लुएंसर के रूप में भी अपना मुकाम बनाया है।

ये भी पढ़ें: कौन है ‘बिग बॉस 19’ का सबसे महंगा कंटेस्टेंट? ले रहा अमाल मलिक से भी मोटी फीस, तगड़ी कमाई से बना रहा रिकॉर्ड

कौन है तान्या मित्तल का बवाली बॉयफ्रेंड, ‘बिग बॉस 19’ के घर के बाहर खोल रहा पोल, सामने ला दिया ब्रेकअप का ड्रामा

‘बिग बॉस 19’ के घर में हाथापाई, इस कंटेस्टेंट की नाक से निकला खून, धक्का-मुक्की करने वाले की आएगी शामत





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *