MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

आमिर खान ने इवेंट में सरगम गाई: बर्मिंघम में करीना कपूर का जलवा, पार्टी में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ने किया डांस


16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान हाल ही में अपनी एक्टिंग नहीं, बल्कि सिंगिंग स्किल्स की वजह से चर्चा में आ गए।

एक इवेंट के वीडियो में आमिर खान को कैजुअल कपड़ों में देखा गया। जिसमें वह एक अन्य परफॉर्मर के साथ गा रहे हैं।

इस इवेंट के दौरान आमिर खान ने कहा कि वह अक्सर सोचते हैं कि अगर वह पुराने समय में पैदा होते, तो उनके लिए पुराने लीजेंडरी सिंगर जैसे किशोर कुमार या मुहम्मद रफी गाना गाते। वह आर.डी. बर्मन के गानों पर परफॉर्म करते। हालांकि, आमिर ने यह भी कहा कि सच तो यह है कि हर दौर में लोग अच्छे गाने गाते हैं।

आमिर खान हाल ही में फिल्म सितारे जमीन पर में नजर आए थे।

आमिर खान हाल ही में फिल्म सितारे जमीन पर में नजर आए थे।

बर्मिंघम के इवेंट में करीना कपूर का जलवा

वहीं, करीना कपूर खान ने हाल ही में इंग्लैंड के बर्मिंघम में एक इवेंट में सिल्वर रंग की साड़ी पहनकर सबका ध्यान खींचा।

शनिवार को सैकड़ों फैंस करीना को देखने बर्मिंघम के सोहो रोड पर जुटे।

शनिवार को सैकड़ों फैंस करीना को देखने बर्मिंघम के सोहो रोड पर जुटे।

करीना ने शालीनता के साथ फैंस का अभिवादन लिया। उनका लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैंस ने उन्हें ‘क्वीन ऑफ बॉलीवुड’ और ‘टाइमलैस ब्यूटी’ कहा। वहीं, उनकी बहन करिश्मा कपूर ने भी उन्हें ‘माय डायमंड’ कहा।

कार्तिक ने ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ पर परफॉर्म किया

इसके अलावा, हाल ही में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ने फिल्म ‘तु मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तु मेरी’ की शूटिंग पूरी की। मुंबई में गुरुवार शाम इस मौके पर व्रैप-अप पार्टी का आयोजन किया गया।

पार्टी में कार्तिक और अनन्या ने जमकर डांस किया। एक वीडियो में वह अमिताभ बच्चन के आइकोनिक गाने ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ पर बार में परफॉर्म करते दिखे। दूसरे वीडियो में उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के गाने ‘देसी गर्ल’ पर परफॉर्मेंस दी।

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है।

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है।

वहीं, कार्तिक आर्यन ने रेमो डिसूजा के साथ ‘भूल भुलैया’ के गाने पर डांस किया। बता दें कि फिल्म का प्रीमियर वैलेंटाइन डे 2026 को होने वाला है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *