कल SA20 लीग के चौथे सीजन का ऑक्शन होने वाला है. 9 सितंबर को होने वाली नीलामी में एडन मार्करम, जेम्स एंडरसन और डेवाल्ड ब्रेविस जैसे स्टार खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. ऑक्शन में कुल 549 प्लेयर्स पर बोली लगेगी, लेकिन स्लॉट सिर्फ 84 ही खाली हैं. इनमें से 59 स्लॉट दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के लिए रिजर्व हैं, वहीं बाकी 25 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए होंगे.
टीमों के सामने यह भी शर्त होगी कि उन्हें कम से कम 2 खिलाड़ी ऐसे खरीदने होंगे, जिनकी उम्र 23 साल से कम हो. सबसे ज्यादा पैसा प्रिटोरिया कैपिटल्स के पास बचा है. उसकी टीम में 16 स्लॉट खाली हैं और उसके पर्स में 16.30 करोड़ रुपये बचे हुए हैं. क्या इस नीलामी में भारतीय खिलाड़ी भी दिखेंगे? यहां आपको इस सवाल का जवाब मिलेगा.
क्या SA20 ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ी होंगे?
13 भारतीय खिलाड़ियों ने SA20 ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर करवाया था. मगर जब ऑक्शन की फाइनल लिस्ट सामने आई तो उसमें एक भी भारतीय प्लेयर नहीं था. पीयूष चावला, सिद्दार्थ कौल, अंकित राजपूत, सारुल कंवर, अनुरीत सिंह, अंसारी मारूफ, महेश अहीर, निखिल जागा, मोहम्मद फैद, केएस नवीन, इमरान खान, वेंकटेश गैलीपेली और अतुल यादव ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन किसी भी फ्रैंचाइजी ने उन्हें शॉर्टलिस्ट नहीं किया.
नीलामी में एक भी भारतीय प्लेयर का नाम नहीं बोला जाएगा. इसका कारण बताते हुए SA20 लीग के कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने बताया था कि खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट करना फ्रैंचाइजी का काम है. वो सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट करते हैं, जिनमें उन्हें दिलचस्पी हो.
CSK या MI कौन लगाएगी सबसे बड़ी बोली
SA20 लीग में कुल 6 टीम खेलती हैं, उन सभी टीमों का मालिकाना हक IPL फ्रैंचाइजी के पास है. जैसे प्रिटोरिया कैपिटल्स, DC फ्रैंचाइजी की टीम है, वैसे ही MI केप टाउन (मुंबई इंडियंस), सनराइजर्स ईस्टर्न केप (SRH), पार्ल रॉयल्स (RR), डरबन सुपर जायंट्स (LSG) और जोबर्ग सुपर किंग्स का मालिकाना हक CSK फ्रैंचाइजी के पास है.
ऑक्शन में डरबन सुपर जायंट्स के पास 14.79 करोड़ रुपये बचे हैं. जोबर्ग सुपर किंग्स के पास 10.78 करोड़, प्रिटोरिया कैपिटल्स के पास 16.30 करोड़ और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के पास 10.78 करोड़ रुपये बचे हैं. पार्ल रॉयल्स के पास 7.27 करोड़ और MI केप टाउन के पर्स में 5.76 करोड़ रुपये बचे हैं.
यह भी पढ़ें:
एशिया कप की प्राइज मनी से 7 गुना ज्यादा महंगी घड़ी पहनते हैं हार्दिक पांड्या, कीमत जान चकरा जाएगा सिर
Leave a Reply