MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

Apple Event 2025: Apple Watch के शौकीनों के लिए एक साथ लॉन्च हुए कई ऑप्शन, देखें फीचर्स TODAY TOP NEWS

Apple Event 2025 Apple Watch ultra 3 apple watch series 11 and apple watch se 3 launched here are price and features Apple Watch के शौकीनों के लिए एक साथ लॉन्च हुए कई ऑप्शन, देखें किफायती से लेकर प्रीमियम वॉच तक की कीमत और फीचर्स


Apple Event 2025: ऐप्पल वॉच शौकीनों के लिए एक साथ कई नए ऑप्शन लॉन्च हो गए हैं. अमेरिकी टेक दिग्गज ऐप्पल ने आज अपने Awe Dropping इवेंट में कई वॉचेज लॉन्च कर दी हैं. इनमें किफायती से लेकर प्रीमियम ऑप्शन तक शामिल हैं. आइए एक नजर डालते हैं कि इस इवेंट में ग्राहकों के लिए क्या-क्या नए ऑप्शन लॉन्च हुए हैं.

Apple Watch Ultra 3

कंपनी की इस प्रीमियम वॉच में ड्यूरेबिलिटी और परफॉर्मेंस पर खास ध्यान दिया गया है. यह मौजूदा मॉडल की तुलना में बेहतर रेजॉल्यूशन वाले डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुई है. इसे नई S11 चिप मिली है, जो इसे बेहतर परफॉर्मेंस के साथ पहले की तुलना में ज्यादा एफिशिएंट बनाएगी. इस चिप से बैटरी लाइफ पर भी असर पड़ेगा और यह सिंगल चार्ज में ज्यादा घंटों तक काम कर पाएगी. यह इनहैंस्ड GPS ट्रैकिंग, सैटेलाइट कनेक्टिविटी और एडवांस्ड हेल्थ मॉनिटरिंग के साथ लॉन्च हुई है. 

Apple Watch SE 3

ऐप्पल की बेहतरीन लेकिन किफायती वॉच देख रहे लोगों के लिए यह एक अच्छा विकल्प है. कंपनी ने इसके डिजाइन को खास अपग्रेड नहीं किया है, लेकिन इसे नई S11 चिप दी गई है, जो इसे बेहतर परफॉर्मेंस देने में मदद करेगी. साथ ही नए चिपसेट से इसकी बैटरी एफिशिएंसी में भी सुधार आएगा. ऐप्पल ने इसके नए कलर और स्ट्रैप ऑप्शन जोड़े हैं.

Apple Watch Series 11

ऐप्पल ने नई वॉच सीरीज 11 का भी ऐलान कर दिया है. इसे भी नए चिपसेट से लैस किया गया है. इसके साथ ही विजुअल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसके डिस्प्ले में सुधार किया गया है. 5G कनेक्टिविटी के लिए इसे MediaTek मॉडम का सपोर्ट मिला है. पिछली सीरीज के कलर उतरने की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए कंपनी ने इसके नए कलर ऑप्शन और बैंड डिजाइन भी लॉन्च किए हैं. 

कितनी है कीमत?

ये भी पढ़ें-

40 हजार से भी कम हो गए दाम, iphone 17 के लॉन्च से कुछ घंटे पहले बड़ा मौका, जानिए सबकुछ



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *