MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

‘बिग बॉस’ में सलमान की सुरक्षा और सख्त: भाईजान की मौजूदगी में ऑडियंस को एंट्री नहीं, शो से जुड़े सभी कर्मचारियों का बैकग्राउंड चेक जरूरी


9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सलमान खान साल 2010 से बिग बॉस के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने सीजन 4 से शो को होस्ट करना शुरू किया था। - Dainik Bhaskar

सलमान खान साल 2010 से बिग बॉस के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने सीजन 4 से शो को होस्ट करना शुरू किया था।

बिग बॉस के मेकर्स ने हाल ही में सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी है। सलमान खान को मिली धमकियों के चलते सिक्योरिटी को लेकर सेट पर कई सख्त कदम उठाए गए हैं।

एंडेमोल शाइन इंडिया के सीईओ और बिग बॉस के प्रोड्यूसर ऋषि नेगी ने स्क्रीन से बातचीत में बताया कि अब सेट पर लाइव ऑडियंस की एंट्री बंद कर दी गई है। उन्होंने कहा कि हमारे पास करीब 600 लोग वर्कफोर्स में हैं। यह लोग 3 शिफ्ट में 24 घंटे काम करते हैं। इनमें महिलाओं की भी अच्छी हिस्सेदारी है। कंटेंट सुरक्षा और ग्राउंड लॉजिस्टिक पर कोई समझौता नहीं किया जाता। दोनों ही हमारी पहली प्राथमिकता हैं।

उन्होंने आगे कहा कि पिछले ढाई साल से हमने सलमान खान की सुरक्षा और भी मजबूत की है। अब शो में जब वह मौजूद होते हैं तो लाइव ऑडियंस की अनुमति नहीं होती। इसके अलावा जो भी लोग शो से जुड़े हैं, चाहे स्थायी हों, अस्थायी हों या वेंडर, सबके बैकग्राउंड की जांच की जाती है।

ऋषि नेगी ने साफ किया कि शो की पूरी टीम के लिए सख्त प्रोटोकॉल तय हैं और हर स्तर पर सुरक्षा को सबसे ऊपर रखा गया है।

बताते चलें कि सलमान खान को पिछले कुछ समय से लॉरेंस गैंग की धमकियां मिल रही हैं, यही वजह है कि वो कड़ी सिक्योरिटी में रहते हैं।

सलमान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा, 24 घंटे 11 जवान साथ

  • 2023 में लॉरेंस गैंग से धमकी मिलने के बाद ही सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। उन्हें महाराष्ट्र सरकार की तरफ से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। 11 जवान हर समय साथ रहते हैं, इसमें एक या दो कमांडो और 2 PSO भी शामिल होते हैं।
  • सलमान की गाड़ी के आगे और पीछे एस्कॉर्ट करने के लिए दो गाड़ियां हमेशा रहती हैं। इसके साथ-साथ सलमान की गाड़ी भी पूरी तरह बुलेटप्रूफ है।
  • गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई फायरिंग के बाद जनवरी 2025 में सलमान के अपार्टमेंट की बालकनी बुलेटप्रूफ कर दी गई है। साथ ही हाई रेजोल्यूशन कैमरे भी चारों तरफ लगाए गए हैं।

मई में शख्स ने जबरदस्ती अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश की

20 मई को एक आदमी ने उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट में चोरी-छिपे घुसने की कोशिश की थी। 23 साल के आरोपी का नाम जीतेंद्र कुमार है और छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। इस घटना के ठीक एक दिन पहले ईशा छाबड़ा नाम की महिला ने भी गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश की थी। इसे भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *