
शरीफ मोहम्मद।
दुबई में आयोजित हुए साउथ इंडिया इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड्स (SIIMA) 2024 के समारोह में सितारों का जबरदस्त जमावड़ा देखने को मिला। रेड कार्पेट पर साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के तमाम बड़े नामों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, विजय और संदीप किशन जैसे कलाकार शामिल रहे। इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड फंक्शन में तमिल और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की कई मशहूर हस्तियों को सम्मानित किया गया। मलयालम सिनेमा के लिए यह आयोजन विशेष रूप से गर्व का विषय बना, क्योंकि इस मंच पर शरीफ मोहम्मद और उनकी कंपनी क्यूब्स एंटरटेनमेंट को बेस्ट डेब्यू प्रोड्यूसर का अवॉर्ड मिला। उन्हें यह सम्मान उनकी पहली फिल्म ‘मार्को’ के लिए दिया गया, जिसने न सिर्फ मलयालम इंडस्ट्री, बल्कि पैन-इंडिया स्तर पर भी जबरदस्त प्रभाव छोड़ा।
‘मार्को’ की सफलता ने दिलाया बड़ा सम्मान
हनीफ अदानी द्वारा निर्देशित और उन्नी मुकुंदन अभिनीत इस फिल्म को आलोचकों और दर्शकों दोनों से सराहना मिली। रिलीज के बाद ‘मार्को’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और 100 करोड़ क्लब में एंट्री करते हुए मलयालम सिनेमा के इतिहास में एक मील का पत्थर स्थापित किया। इसे भारत की सबसे हिंसक फिल्मों में से एक कहा जा रहा है, जिसकी इंटरनेशनल क्वालिटी की प्रोडक्शन वैल्यू ने सबका ध्यान खींचा। फिल्म की इस भव्यता और सफलता का पूरा श्रेय निर्माता शरीफ मोहम्मद की दृष्टि, साहस और नवाचार को दिया जा रहा है, जिन्होंने मलयालम सिनेमा को एक नया आयाम देने का जोखिम उठाया और सफल भी हुए।
SIIMA 2024 में अन्य प्रमुख पुरस्कार
इस बार के SIIMA में मलयालम फिल्मों की कैटेगरी में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड पृथ्वीराज को मिला, जबकि तमिल फिल्मों के लिए यह सम्मान शिवकार्तिकेयन के नाम रहा। SIIMA के इस पहले हिस्से में मुख्य अवॉर्ड्स की घोषणा पूरी नहीं की गई थी, लेकिन सेलेब्स की उपस्थिति और ग्लैमर से भरपूर रेड कार्पेट ने इवेंट को खास बना दिया।
‘कत्तलन’ पर काम कर रहे शरीफ मोहम्मद
‘मार्को’ की ऐतिहासिक सफलता के बाद अब शरीफ मोहम्मद अपने अगले प्रोजेक्ट ‘कत्तलन’ पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं पॉल जॉर्ज और मुख्य भूमिका में होंगे एंटनी वर्गीस। लगभग ₹45 करोड़ के बजट में बन रही ‘कत्तलन’ भी एक पैन-इंडिया रिलीज के रूप में तैयार की जा रही है। इस फिल्म की खास बात यह है कि इसमें मलयालम, तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों के प्रमुख कलाकारों को शामिल किया गया है, जिससे यह प्रोजेक्ट पहले से ही इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Latest Bollywood News
Leave a Reply