
आईफोन
Apple ने अपनी नई iPhone 17 सीरीज के लॉन्च होते ही पुराने आईफोन को वेबसाइट से हटा दिया है। 9 सितंबर को आयोजित इवेंट में एप्पल ने iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के साथ अब तक का अपना सबसे पतला आईफोन iPhone Air पेश किया है। एप्पल की ये नई सीरीज एडवांस कैमरा, डिस्प्ले और AI फीचर्स से लैस A19 सीरीज के 3nm प्रोसेसर से लैस है।
एप्पल हर साल नए मॉडल लॉन्च होते ही कुछ पुराने मॉडल को अपनी वेबसाइट से हटा देता है। हालांकि, ये फोन स्टॉक खत्म होने तक मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध रहते हैं। एप्पल ने पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है। इन दोनों फोन को एप्पल के नए आईफोन iPhone 17 और iPhone Air रिप्लेस करेंगे।
बंद हुए ये पुराने आईफोन
इसके अलावा एप्पल ने 2023 में लॉन्च हुए iPhone 15 और iPhone 15 Plus को भी अपनी वेबसाइट से हटा दिया है। पिछले साल भी कंपनी ने iPhone 16 सीरीज के लॉन्च होते ही iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को वेबसाइट से हटा दिया था। साथ ही, iPhone 14 और iPhone 14 Plus को भी अनलिस्ट कर दिया था। पुराने मॉडल हटाने के साथ-साथ कंपनी अपनी पिछली सीरीज की कीमत में कटौती का भी ऐलान करती है।
iPhone 16 हुआ सस्ता
एप्पल ने पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 16 की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती कर दी है। यह आईफोन 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ था। प्राइस कट के बाद इसकी कीमत अब 69,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं, iPhone 16 Plus की कीमत में भी कटौती की गई है। यह फोन 89,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ था। प्राइस कट के बाद यह 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है।
यह भी पढ़ें –
iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की भारत में कितनी है कीमत? जानें कब शुरू होगी सेल
Leave a Reply