दुबई। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने आईसीसी वनडे गेंदबाजों की ताज़ा रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि पाई।
हालांकि इंग्लैंड यह सीरीज 1-2 से हार गया, लेकिन आर्चर ने वापसी करते हुए लगातार चार-चार विकेट लिए। दूसरे मैच में उन्होंने 4/62 और तीसरे में 4/18 का प्रदर्शन किया। खास बात यह रही कि तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने मेहमान टीम को रिकॉर्ड 342 रन से हराया। सितंबर 2020 में आठवें स्थान तक पहुंचे आर्चर ने पहली बार टॉप-3 में जगह बनाई है।
इंग्लैंड के ही आदिल रशीद ने भी सात स्थानों की छलांग लगाते हुए आठवां स्थान हासिल किया। उन्होंने सीरीज में आठ विकेट मात्र 9.00 की औसत और 4.07 की इकोनॉमी से झटके। दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज ने शीर्ष स्थान बरकरार रखा।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने सीरीज में 61 और 100 रन की पारियां खेलते हुए बल्लेबाजी रैंकिंग में पांच स्थान की छलांग लगाकर 19वां स्थान प्राप्त किया। वह दो साल बाद टॉप-20 में लौटे हैं। कप्तान जोस बटलर सात स्थान की छलांग के साथ 35वें स्थान पर पहुंचे। दक्षिण अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने लगातार पांच वनडे पारियों में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड कायम किया और 44 स्थान की छलांग लगाकर 64वें पायदान पर पहुंचे। इंग्लैंड के जैकब बेटेल 65वें स्थान पर हैं।
यूएई में खेले गए टी20 ट्राई-नेशन सीरीज (पाकिस्तान, अफगानिस्तान, यूएई) जीतने के बाद पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों को आईसीसी टी20 रैंकिंग में फायदा मिला। फखर ज़मान बल्लेबाजी में 9 स्थान चढ़कर 68वें पायदान पर पहुंचे।
गेंदबाजों में सुफियान मुकीम 7 स्थान चढ़कर 15वें और अबरार अहमद 39 स्थान चढ़कर संयुक्त 27वें स्थान पर पहुंचे। शाहीन शाह अफरीदी चार स्थान की छलांग लगाकर 22वें पायदान पर पहुंचे। प्लेयर ऑफ द सीरीज मोहम्मद नवाज़ 13 स्थान की छलांग लगाकर 30वें स्थान पर पहुंचे। उन्होंने फाइनल में अफगानिस्तान के खिलाफ पांच विकेट (5/19) लिए, जिसमें हैट्रिक भी शामिल थी।
अफगानिस्तान के नूर अहमद 40 स्थान की छलांग के साथ संयुक्त 33वें पायदान पर पहुंचे। श्रीलंका के कुसल परेरा तीन स्थान चढ़कर नौवें और जिम्बाब्वे के सिकंदर रज़ा टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए।
Leave a Reply