



55 मिनट पहलेलेखक: वीरेंद्र मिश्र
- कॉपी लिंक

बिहार में कुछ ही दिनों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। चुनावी माहौल के बीच एक्टर मुकेश एस भट्ट ने दैनिक भास्कर के जरिए लोगों से खास अपील की है। एक्टर ने बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा है कि चुनाव के समय कई लोग नया-नया रूप बनाकर आएंगे, लेकिन किसी के बहकावे में ना आकर ऐसे प्रत्याशी को वोट दें। जिससे खुद का और राष्ट्र का भला हो।

एक्टर मुकेश एस भट्ट ने दैनिक भास्कर के माध्यम से बिहार की जनता से वोट डालने की अपील करते हुए कहा-

देखिए, चुनाव का समय है। कई लोग आपके पास नया-नया रूप बनाकर आएंगे। उनका दलाल गलियों में भी भटकता होगा और कहेगा- हे चाचा, हे भईया और भौजी इसको वोट दीजिए। यह बहुत अच्छा है। इसको तो हम जानते हैं

एक्टर मुकेश एस भट्ट ने ऐसे लोगों से सावधान रहने के लिए कहा है। एक्टर ने कहा-

किसी के बहकावे में मत आइएगा। ये सीधा पांच साल के बाद दिखाई देंगे। किससे विकास हो रहा है। किससे हमारा भला है। किससे राष्ट्र का भला हो रहा है। यह सब सोचिएगा और वोट जरूर दीजिएगा


बता दें कि मुकेश एस भट्ट बिहार के मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी के बीच भरथुआ गांव के रहने वाले हैं। एक्टर को बॉलीवुड में सबसे पहले मौका अनुराग कश्यप की फिल्म ‘पांच’ में मिला था। इस फिल्म में मुकेश भट्ट को धोबी का किरदार निभाने का मौका मिला था, जो ड्रग्स सप्लाई करता है। इस किरदार में लोगों ने मुकेश को नोटिस किया।
इस फिल्म के बाद मुकेश एस भट्ट को राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘कंपनी’ में काम करने का मौका मिला है। इस फिल्म में मुकेश ने फिल्म प्रोड्यूसर की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के बाद मुकेश ने फिर कभी पलटकर नहीं देखा।
एक्टर ने गुलाल, स्पेशल 26, अ वेडनेसडे, ‘एमएस धोनी- अनटोल्ड लव स्टोरी’, ‘भूतनाथ रिटर्न्स’, रॉकेट सिंह, ‘दबंग 2’, ‘प्रेम रतन घन पायो’, ‘ब्लडी डैडी’ ‘मिशन रानीगंज -द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ जैसी कई फिल्मों में यादगार किरदार निभाए हैं।
Source link
Leave a Reply