MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

कभी देव आनंद की फिल्म में बैकग्राउंड डांसर बनकर झूमी हसीना, अब है सुपरस्टार


Dev Anand- India TV Hindi
Image Source : X/@ANI
देव आनंद।

शाहिद कपूर, अरशद वारसी से लेकर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत तक, फिल्मी दुनिया में ऐसे कई मशहूर कलाकार हैं और हुए जिन्होंने अपने संघर्ष के समय में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया और फिर फिल्मी दुनिया पर राज किया। देव आनंद की फिल्म में भी एक अदाकारा ने कभी बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया था और आज पंजाबी सिनेमा की आन-बान और शान है और इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस है। पंजाबी सिनेमा का हर बड़ा स्टार आज इनके साथ काम करना चाहता है। हम बात कर रहे हैं पंजाबी सिनेमा की सुपरस्टार नीरू बाजवा की, जिन्होंने बैकग्राउंड डांसर बनकर अपना करियर शुरू किया था।

पंजाबी सिनेमा की सुपरस्टार हैं नीरू बाजवा

नीरू बाजवा ने अपने करियर की शुरुआत दिवंगत अभिनेता देव आनंद की फिल्म ‘मैं सोलह बरस की’ से शुरू किया था, जिसमें वह एक डांस सीक्वेंस में दिग्गज अभिनेता के साथ नजर आई थीं। पिछले दिनों नीरू बाजवा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसने उनके फैंस को चौंका दिया था। इस वीडियो में जिस तरह नीरू बाजवा शॉर्ट हेयर और ब्लैक ड्रेस में अपनी डांसिंग स्किल दिखाती नजर आईं, उसने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। आज नीरू पंजाबी सिनेमा की सुपरस्टार हैं और कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं।

फिल्मों, टीवी के बाद किया पंजाबी सिनेमा का रुख

अपने डेब्यू के बाद, नीरू बाजवा ने टीवी शोज में भी काम किया और फिर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का रुख कर लिया, जहां उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अपने आप को इंडस्ट्री की प्रमुख अभिनेत्री के तौर पर स्थापित किया। इन सालों में नीरू बाजवा ने कई हिट फिल्में दीं और पंजाबी सिनेमा की सबसे सक्सेसफुल हीरोइन बन गईं। भले ही उन्होंने बॉलीवुड से अपना सफर शुरू किया, लेकिन आज पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में उनका स्टारडम बॉलीवुड के किसी बड़े स्टार से कम नहीं है।

इन फिल्मों में दिखाया जलवा

नीरू बाजवा को 2004 में आई फिल्म ‘आसा नू मान वतन दा’ से पहली सफलता मिली और इसके वह बैक टू बैक हिट फिल्में देती गईं और लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गईं। नीरू अपने करियर में ‘जट्ट एंड जूलियट’, ‘जट्ट एंड जूलियट 2’, ‘सरदार जी’, ‘शदा’, ‘लौंग लाची’ और ‘काली जोत्ता’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों में लीड रोल में नजर आ चुकी हैं। यही वजह है कि वह आज बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं और उनकी नेट वर्थ 100 करोड़ से ज्यादा है।

ये भी पढ़ेंः

 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *