
ऐश्वर्या राय बच्चन।
बॉलीवुड की चमक-दमक भरी दुनिया में एक्टर्स आते-जाते रहते हैं। पैसे-शोहरत से भरी इंडस्ट्री में संघर्ष की भी कमी नहीं है। फिल्मी दुनिया में कुछ ही ऐसे कलाकार हैं जो सालों तक अपने स्टारडम को बरकरार रखने में कामयाब हुए हैं और सिर्फ भारत ही नहीं इंटरनेशनल स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई है। इन्हीं में से एक स्टार हैं ऐश्वर्या राय बच्चन, जो भले ही कुछ सालों से बड़े पर्दे पर कम ही नजर आती हैं, लेकिन उनका स्टारडम आज भी कम नहीं हुआ है। ऐश्वर्या ने अपने करियर में सफलता के साथ-साथ संघर्षों का भी सामना किया है। उन्होंने हिट के साथ-साथ कुछ फ्लॉप फिल्में भी दी हैं। ऐसी ही एक फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी, जो अपना बजट तक नहीं निकाल सकी।
ऐश्वर्या की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक
हम ऐश्वर्या राय की जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वह साल 2000 में रिलीज हुई ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ है, जिसमें वह अभिषेक बच्चन के साथ नजर आई थीं। बड़े स्टार्स और बजट में बनी इस फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन ये उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। निर्देशक राज कंवर ने ये फिल्म 9 करोड़ के बजट में बनाई थी और बॉक्स ऑफिस पर ये 8.30 करोड़ ही कमा सकी थी। ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की जोड़ी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचकर लाने में कुछ खास सफल नहीं रही।
बड़े स्टार, प्रोडक्शन का भी नहीं चला जादू
इस फिल्म में ऐश्वर्या राय जैसी स्टार थीं, जो उन दिनों बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा चुकी थीं और इसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे, लेकिन इसके बाद भी फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में सफल नहीं हो पाई। फिल्म की कमाई 8.30 करोड़ में आकर ही थम गई और इसी के साथ अपना बजट वसूल करने से चूक गई। ऐसे में फिल्म की असफलता मेकर्स के लिए एक बड़ा झटका साबित हुई, क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि ऐश्वर्या की लोकप्रियता इस फिल्म को जरूर फायदा दिलाएगी।
ऐश्वर्या राय के रीसेंट प्रोजेक्ट
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय इन दिनों फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं। वह आखिरी बार मणिरत्नम की ‘पोन्नियन सेलवन- II’ में नजर आई थीं, जो 2023 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में ऐश्वर्या के साथ रवि मोहन, शोभिता धुलिपाला, तृषा कृष्णन और ऐश्वर्या लक्ष्मी जैसे कलाकार भी नजर आए थे। वहीं उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई जानकारी नहीं है। इन दिनों ऐश्वर्या एक अन्य वजह से भी चर्चा में हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट में पर्सनैलिटी राइट्स को लेकर अर्जी दाखिल की है। उन्होंने बिना परमिशन उनकी तस्वीरों, आवाज और नाम का कमर्शियल इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगाए जाने की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ेंः
Latest Bollywood News
Leave a Reply