MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

पोल खोलने आ रही अक्षय कुमार और अजय देवगन की पत्नी, इस दिन से खुलासों की बारिश करेंगी काजोल-ट्विंकल


kajol and twinkle - India TV Hindi
Image Source : AMAZON PRIME VIDEO
काजोल और ट्विंकल खन्ना।

काजोल और ट्विंकल खन्ना एक साथ पर्दे पर वापसी कर रही हैं। इस बार दोनों बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि ओटीटी के पर्दे पर नजर आने वाली हैं। दोनों ही बेहद बेबाक हैं और उनकी बेबाकी किसी फिल्म या वेब सीरीज नहीं बल्कि चैट शो में देखने को मिलेगी। इस शो के ऐलान के बाद से ही चर्चा थी कि ये कब से शुरू होगा और अब इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है। दोनों हसीनाएं एक साथ कई राज खोलती नजर आएंगी। अब ये शो कब और कहां देखा जा सकता है, इसकी जानकारी आपको यहां मिलने वाली है। अमेजन प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी साझा कर दी है।

इस दिन रिलीज होगा शो

प्राइम वीडियो ने आखिरकार अपने बहुप्रतीक्षित टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है, जिससे शो को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। यह शो 25 सितंबर से स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर शुरू होगा और हर गुरुवार को इसका नया एपिसोड प्रसारित किया जाएगा। बुधवार को प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शो का आधिकारिक पोस्टर साझा किया, जिसमें काजोल और ट्विंकल खन्ना पीले रंग के कपड़ों में ट्विनिंग करती हुई नजर आ रही हैं और दोनों के हाथों में माइक्रोफोन हैं। पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया, ‘चीजें थोड़ी टू मच होने वाली हैं, नया टॉक शो, 25 सितंबर से शुरू।’

यहां देखें पोस्ट

फैंस के उत्साह का नहीं रहा ठिकाना

पोस्टर रिलीज होते ही फैंस ने कमेंट सेक्शन में अपने उत्साह की झड़ी लगा दी। एक यूजर ने लिखा, ‘हंसी का धमाल निश्चित रूप से होगा।’ दूसरे ने टिप्पणी की, ‘अनफिल्टर्ड क्वींस! यह अराजक और मजेदार होने वाला है।’ वहीं किसी ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘यह वाकई ‘टू मच’ है!’ एक और फैन ने लिखा, ‘दिग्गज यहां हैं, अब मजा आएगा। शो को एक साधारण सेलिब्रिटी टॉक शो के बजाय, एक अनफिल्टर्ड, मजेदार और बेबाक बातचीत का मंच बताया जा रहा है, जहां दर्शकों को हँसी, खुलासे और चुटीले सवालों के जवाब एक साथ देखने को मिलेंगे।

कैसा है अक्षय और अजय का रिएक्शन

शो की घोषणा के बाद काजोल और ट्विंकल के पति अजय देवगन और अक्षय कुमार ने भी अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं। अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्टर शेयर करते हुए चुटकी ली, ‘पोस्टर में आप दोनों को साथ देखकर ही डर लग रहा है, असल शो में जो उथल-पुथल मचेगी उसकी कल्पना भी नहीं कर सकता!’ वहीं अजय देवगन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शो का फर्स्ट लुक साझा करते हुए लिखा, ‘मेहमानों, मजबूत रहो।’

ये भी पढ़ें: Gen Z के दिलोदिमाग पर छाया तड़कता-भड़कता रैपर, बना जवां दिलों की धड़कन, अब नेपाल का प्राधानमंत्री बनाने की उठी मांग

अमिताभ और ऐश्वर्या राय के बाद, अभिषेक बच्चन ने भी उठाया बड़ा कदम, खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *