MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

अक्षय कुमार@58, नाम बदलते ही मिली पहली फिल्म: जिस बंगले में नहीं मिली एंट्री, वही खरीदा; शार्क का शिकार बनने से बाल-बाल बचे


8 मिनट पहलेलेखक: अभय पांडेय

  • कॉपी लिंक
अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में से एक हैं। वे अपनी जिंदगी में बहुत अनुशासन रखते हैं और रोज सुबह 4 से 5 बजे उठ जाते हैं। - Dainik Bhaskar

अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में से एक हैं। वे अपनी जिंदगी में बहुत अनुशासन रखते हैं और रोज सुबह 4 से 5 बजे उठ जाते हैं।

अक्षय कुमार यानी एक ऐसा नाम, जिसने अपनी मेहनत के दम पर बॉलीवुड में बहुत ऊंचा मुकाम हासिल किया। साधारण परिवार में जन्मे अक्षय ने कभी शेफ का काम किया, कभी वेटर बने, कभी बच्चों को मार्शल आर्ट्स सिखाए और कभी लाइटमैन भी बने।

फिर मॉडलिंग की और जब फिल्मों में आए, तो अपने एक्शन से लोगों का दिल जीता। कॉमेडी में आए तो अपनी डायलॉग डिलीवरी से सबको खूब हंसाया। साथ ही उन्होंने कई अलग-अलग तरह के रोल निभाए। 1990 के दशक में करियर की शुरुआत करने वाले अक्षय कुमार की गिनती आज भी बॉलीवुड के टॉप अभिनेताओं में होती है।

अक्षय कुमार का असली नाम है राजीव भाटिया, उनका जन्म 9 सितंबर 1967 को हुआ था। उनके पिता हरि ओम भाटिया आर्मी ऑफिसर थे और मां अरुणा भाटिया गृहिणी थीं। बचपन में ही उनके पिता की ट्रांसफर से परिवार दिल्ली से मुंबई आ गया। छुट्टियों में वे अक्सर चांदनी चौक जाते थे। अक्षय बचपन से ही खेल-कूद में बहुत रुचि रखते थे।

अक्षय के पिता आर्मी छोड़ने के बाद यूनिसेफ में अकाउंटेंट की नौकरी करने लगे थे। अक्षय ने पिता के नाम पर ही अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम ‘हरी ओम एंटरटेनमेंट’ रखा।

अक्षय के पिता आर्मी छोड़ने के बाद यूनिसेफ में अकाउंटेंट की नौकरी करने लगे थे। अक्षय ने पिता के नाम पर ही अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम ‘हरी ओम एंटरटेनमेंट’ रखा।

बता दें कि जब अक्षय सातवीं क्लास में थे तो उनके नंबर अच्छे नहीं आए। पिता गुस्सा हुए और पूछा कि आगे क्या करना है। अक्षय डर गए और लिखकर बताया कि वे हीरो बनना चाहते हैं। जिस पर पिता ने कहा था कि पढ़ाई जरूरी है, हिंदी-इंग्लिश आनी चाहिए।

स्कूल दिनों में बस में सफर करते हुए, संजय दत्त के पोस्टर देखकर कहते थे कि एक दिन मैं भी ऐसा हीरो बनूंगा।

अक्षय ने स्कूल की पढ़ाई माटुंगा के डॉन बॉस्को हाई स्कूल से की। वहीं, उन्होंने कराटे सीखना भी शुरू किया। उनका पढ़ाई में ज्यादा मन नहीं लगता था और वे मार्शल आर्ट्स सीखना चाहते थे। पिता ने पैसे इकट्ठे कर उन्हें थाईलैंड (बैंकॉक) भेजा, जहां उन्होंने थाई बॉक्सिंग सीखी। अक्षय कुमार के पास ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट है। करियर की शुरुआत में उन्होंने शेफ और वेटर का काम भी किया।

अक्षय कुमार ने ट्रैवल एजेंसी में नौकरी और कुंदन की ज्वेलरी बेचने का भी काम किया है।

अक्षय कुमार ने ट्रैवल एजेंसी में नौकरी और कुंदन की ज्वेलरी बेचने का भी काम किया है।

ऐसे अक्षय कुमार मॉडलिंग में आए थे

भारत लौटने के बाद वे मार्शल आर्ट्स सिखाने लगे। एक दिन एक स्टूडेंट के पिता, जो मॉडल कोऑर्डिनेटर थे, ने उन्हें कहा, लंबे-चौड़े और अच्छे-खासे दिखते हो, मॉडलिंग क्यों नहीं करते?

जिसके बाद अक्षय ने फर्नीचर का ऐड किया और इसके लिए उन्हें सिर्फ 2 घंटे के काम में 21 हजार रुपए मिल गए। जिस पर अक्षय ने सोचा कि मैं तो महीने भर में 5 हजार रुपए कमाता हूं। यहां इतने कम समय में इतने सारे पैसे मिल गए। जिसके बाद उन्होंने यहीं से मॉडलिंग करने का फैसला किया।

इसके बाद उन्होंने फोटोग्राफर जयेश शेठ के यहां उनके असिस्टेंट और लाइटमैन के तौर पर काम किया। फिल्मों में वे बैकग्राउंड डांसर भी बने।

बता दें कि जब अक्षय फोटोग्राफर जयेश शेठ के साथ लाइटमैन के तौर पर काम करते थे। तब एक बार, फोटोशूट के दौरान गोविंदा ने उन्हें देखकर मजाकिया अंदाज में कहा था- “ओए, हीरो क्यों नहीं बनता तू?”

इस पर अक्षय ने कहा, “सर, आप क्या मजाक कर रहे हैं?” , लेकिन गोविंदा ने दोबारा कहा -“हीरो बन, हीरो।”

राजीव भाटिया से बने अक्षय कुमार और मिल गई फिल्म

पहली बार वे फिल्म ‘आज’ (1987) में एक कराटे इंस्ट्रक्टर का छोटा सा रोल प्ले किया था। यह रोल केवल 7–8 सेकेंड का रोल था। बता दें कि इस फिल्म के बाद उन्होंने अपना नाम बदलने का फैसला किया।

उन्होंने अपना नाम बदलकर अक्षय कुमार रख लिया। दरअसल, फिल्म ‘आज’ में लीड एक्टर कुमार गौरव का किरदार नाम अक्षय था और उन्होंने वही नाम अपना लिया।

नाम बदलने के बाद अक्षय ने सबसे पहले एक विजिटिंग कार्ड छपवाया। जिसमें उनका नया नाम और घर का पता लिखा था।

उन्होंने बताया था -“उस दिन सुबह मुझे कार्ड मिला और शाम को मुझे पहली फिल्म ‘दीदार’ मिल गई थी।

पहली लीड रोल फिल्म से जुड़ा एक और किस्सा है। दरअसल, अक्षय बेंगलुरु में ऐड शूट के लिए जाने वाले थे, लेकिन उनकी फ्लाइट छूट गई। निराश होने की बजाय अक्षय ने खाली समय में एक फिल्म प्रोड्यूसर से मिलने का फैसला किया। उसी मुलाकात की वजह से उन्हें फिल्म ‘दीदार’ में काम करने का मौका मिला।

बाद में उन्हें और भी मूवी मिली, जिसमें ‘सौगंध’ भी शामिल थी, जो 1991 में ‘दीदार’ से पहले रिलीज हुई और इस तरह यह उनकी पहली फिल्म बनी।

अक्षय ने 'खिलाड़ी' टाइटल वाली सात फिल्मों में काम किया, जिनमें 'खिलाड़ी', 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' और 'खिलाड़ी 420' जैसी फिल्में शामिल हैं।

अक्षय ने ‘खिलाड़ी’ टाइटल वाली सात फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘खिलाड़ी’, ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ और ‘खिलाड़ी 420’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

शुरुआती दौर में उनकी फिल्में खास प्रदर्शन नहीं कर पाईं, लेकिन 1992 में आई फिल्म ‘खिलाड़ी’ ने उन्हें खास पहचान दिलाई। इसके बाद ‘मोहरा’, ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ और ‘ये दिल्लगी’ जैसी हिट फिल्मों ने उन्हें स्टार बना दिया। 90 के दशक में ‘खिलाड़ी’ सीरीज से वे एक्शन हीरो के रूप में लोगों के बीच पॉपुलर हो गए।

वहीं, ‘अफलातून’ जैसी फिल्मों में उनका अलग अंदाज दिखा। बता दें कि अपने करियर के दौरान अक्षय ने कई उतार-चढ़ाव देखें हैं। हालांकि, वो इंडस्ट्री से गायब नहीं हुए।

अक्षय कुमार ने बताया था कि लगातार 16 फ्लॉप फिल्मों के बावजूद उन्हें लगातार काम मिला क्योंकि वे हमेशा प्रोफेशनल और समय के पाबंद रहे। उन्होंने प्रोड्यूसर्स की बात मानी, सेट पर अनुशासन रखा और कभी मनमानी नहीं की।

हेरा फेरी से अक्षय कुमार को मिली नई पहचान

साल 2000 में आई कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी’ ने अक्षय की इमेज बदल दी। फिल्म ने अक्षय को कॉमेडी हीरो के रूप में नई पहचान दी।

साल 2000 से 2010 के बीच उनकी ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘दीवाने हुए पागल’, ‘खट्टा मीठा’, ‘भागम भाग’, ‘दे दना दन’, ‘गरम मसाला’, ‘हे बेबी’, ‘भूल भुलैया’ और ‘वेलकम’ जैसी फिल्मों में लोगों ने उनकी कॉमेडी को खूब पसंद किया। वहीं, इस दौरान उन्होंने ‘धड़कन’, ‘अजनबी’, ‘अंदाज’ और ‘खाकी’ जैसी फिल्मों में अलग तरह के किरदार भी निभाए। ‘अजनबी’ के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ विलेन का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला।

पिछले एक दशक में अक्षय कुमार ने ऐसी फिल्मों में ज्यादा काम किया, जिनमें मनोरंजन के साथ सामाजिक संदेश था और कुछ फिल्में इतिहास से भी जुड़ी थीं। जिसमें ‘एयरलिफ्ट’, ‘रुस्तम’, ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’, ‘पैडमैन’, ‘बेलबॉटम’, ‘केसरी’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘रक्षाबंधन’, ‘सिरफिरा’ और ‘राम सेतु’ जैसी फिल्में शामिल हैं। रुस्तम और पैडमैन के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला। साथ ही वो 2018 में रजनीकांत के साथ 2.0 और 2019 में ‘गुड न्यूज’ जैसी फिल्में भी नजर आए।

साल 2008 में यूनिवर्सिटी ऑफ विंडसर ने अक्षय को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए मानद डॉक्टरेट ऑफ लॉ की डिग्री दी।

साल 2008 में यूनिवर्सिटी ऑफ विंडसर ने अक्षय को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए मानद डॉक्टरेट ऑफ लॉ की डिग्री दी।

हालांकि, 2020 के बाद उनका करियर फिर उतार-चढ़ाव से गुजरा। ‘लक्ष्मी’, ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘रामसेतु’ और ‘सेल्फी’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं, लेकिन ‘ओएमजी 2’ ने उन्हें फिर से चर्चा में ला दिया।

टीचर को दिल दे बैठे थे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने बताया था कि स्कूल के दिनों में उन्हें अपनी एक टीचर पर क्रश था।

अक्षय ने हिम्मत जुटाकर अपनी टीचर से कहा -“आई लव यू।” इस पर टीचर ने मुस्कुराते हुए उनके सिर पर हाथ फेरा और कहा—“आई लव यू टू।”

इसके बाद यह अक्षय ने बताया था कि यह किस्सा वहीं खत्म हो गया।

बता दें कि अक्षय कुमार का नाम रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी जैसी एक्ट्रेस से जुड़ा। दोनों के साथ रिश्तों ने खूब सुर्खियां बटोरीं।

जब आप की अदालत में अक्षय कुमार से सवाल पूछा गया था कि आपको लेकर शिल्पा शेट्टी ने कहा था कि अक्षय ने धोखा दिया और चीटिंग की थी।

इस पर जब अक्षय कुमार ने कहा था- “देखिए, इसका उत्तर मेरे पास नहीं है। इसका जवाब वही दे सकता है, जो यह बातें बोलते हैं। मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि मैं एक मैन हूं और मैंने अपनी जिंदगी में कभी किसी के बारे में कुछ बुरा नहीं कहा। न ही मैं कहना चाहता हूं और न ही आपके शो पर कहूंगा।”

अक्षय ने आगे कहा था- “मैंने हमेशा चुप्पी साधी है क्योंकि मैं एक परफेक्ट जेंटलमैन हूं। मैं कभी अपनी प्राइवेट लाइफ के बारे में बात नहीं करूंगा।”

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की लव स्टोरी

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने ज़ुल्मी और इंटरनेशनल खिलाड़ी जैसी फिल्मों में काम किया है।

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने ज़ुल्मी और इंटरनेशनल खिलाड़ी जैसी फिल्मों में काम किया है।

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी 17 जनवरी 2001 को हुई थी। टीवी शो ‘यारों की बारात’ में अक्षय कुमार ने बताया था कि उनकी पहली मुलाकात ट्विंकल खन्ना से फिल्मफेयर के फोटोशूट के दौरान हुई थी। इसके बाद वे फिल्म ‘जुल्मी’ की शूटिंग के दौरान मिले, जहां से उनका अफेयर शुरू हुआ। करीब ढाई साल बाद अक्षय ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया।

वहीं, अपने रिश्ते को लेकर ट्विंकल खन्ना ने कई इंटरव्यू में बताया है कि यह रिश्ता शुरू में सिर्फ 15 दिन का फ्लिंग था। वे एक लंबे रिश्ते से बाहर आई थीं और शूटिंग के दौरान बोर हो रही थीं। उस वक्त उन्होंने सोचा कि अक्षय के साथ वक्त बिताना अच्छा रहेगा। ट्विंकल ने मजाक में कहा भी था – “वो छह फीट लंबे चॉकलेट आइसक्रीम जैसे थे, और मैंने तय किया कि 15 दिन तक ही रिश्ता चलेगा।” लेकिन धीरे-धीरे यह रिश्ता गहराता चला गया।

अक्षय और ट्विंकल के दो बच्चे बेटा आरव और बेटी नितारा हैं।

अक्षय और ट्विंकल के दो बच्चे बेटा आरव और बेटी नितारा हैं।

राज्यसभा टीवी के कार्यक्रम ‘गुफ्तगू’ को दिए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने कहा था कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी शादी राजेश खन्ना की बेटी से होगी। मैं तो उनके ऑफिस में काम की तलाश में अपनी फोटो लेकर जाया करता था। उस समय वे कहते थे- ‘ठीक है बेटा, बाद में आना, मैं अभी फिल्म बना रहा हूं।’

रितेश के फोन से विद्या बालन को ‘आई लव यू’ मैसेज भेजा था

अक्षय कुमार उन एक्टर्स में गिने जाते हैं, जो शूटिंग के दौरान स्टार्स के साथ मजाक-मस्ती करते हैं। ऐसा ही एक किस्सा रितेश देशमुख ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में बताया था। उन्होंने कहा था कि फिल्म ‘हे बेबी’ की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार ने उनके फोन से विद्या बालन को शरारत में ‘आई लव यू’ का मैसेज भेज दिया।

यह देखकर रितेश हैरान रह गए। हालांकि, मजेदार मोड़ तब आया जब विद्या बालन ने उस मैसेज के जवाब में किस वाला स्माइली भेजा। रितेश को समझ नहीं आया कि आखिर यह सब हुआ कैसे। बाद में सच्चाई सामने आई कि विद्या का मोबाइल उस वक्त अक्षय कुमार के पास था और उन्होंने ही यह पूरा मजाक किया था।

फिल्मों में खुद करते हैं अपने स्टंट्स खुद

यह बात तो जगजाहिर है कि अक्षय कुमार फिल्मों में अपने स्टंट खुद करते हैं। अक्षय कुमार ने ‘खिलाड़ी 420’, ‘ब्लू’, ‘सिंह इज ब्लिंग’ जैसी फिल्मों में खतरनाक स्टंट किए हैं।

बता दें कि फिल्म ‘खिलाड़ी 420’ के लिए अक्षय कुमार ने एक बेहद खतरनाक स्टंट किया था, जिसमें उन्हें हवाई जहाज से गुब्बारे पर कूदना पड़ा। यह स्टंट इतना रिस्की था कि इसमें 70% मौत की संभावना और केवल 30% बचने की संभावना थी।

वहीं, फिल्म ब्लू की शूटिंग के दौरान अक्षय पानी में 70-80 फीट नीचे गए थे। वहां उनके सिर पर चोट लगी और खून निकलने लगा। उन्होंने बताया कि खून शार्क को आकर्षित करता है, इसलिए स्थिति बेहद खतरनाक हो गई थी, लेकिन टीम ने तुरंत उन्हें बाहर निकाला और उनकी जान बची। अगर थोड़ी भी देरी होती तो अक्षय शार्क का खाना बन जाता।

अक्षय ने हाल ही बताया था कि उनके एक्शन सीन की प्रेरणा कार्टून शो टॉम एंड जेरी से आती है। हेलिकॉप्टर से लटकने या खतरनाक स्टंट्स, उन्होंने इन्हें उसी कार्टून से सीखा और पर्दे पर उतारा।

जिस बंगले में नहीं मिली एंट्री, बाद में वही खरीदा

बता दें कि अक्षय कुमार अपने शुरुआती दिनों में पोर्टफोलियो शूट के लिए एक बार वे जुहू बीच के पास एक बंगले के अंदर जाना चाहते थे, लेकिन चौकीदार ने मना कर दिया। मजबूरी में अक्षय ने उसी बंगले की बाहर वाली दीवार पर बैठकर अपना फोटोशूट करवाया। सालों बाद, जब उन्होंने पुरानी तस्वीरें देखीं तो हैरान रह गए कि वही दीवार, उसी का हिस्सा है, जिस बंगले में वे रह रहे हैं।

फिल्म ‘कीमत’ की शूटिंग के दौरान रणवीर सिंह भी वहां पहुंचे थे। उस समय रणवीर छोटे थे और उन्हें वहां से धक्का देकर बाहर निकाला जा रहा था, जिससे वे रोने लगे। तभी अक्षय की नजर रणवीर पर पड़ी तो उन्होंने अपने सिक्योरिटी गार्ड्स से उन्हें सेट के अंदर लाने को कहा। इसके बाद अक्षय ने न सिर्फ रणवीर से मुलाकात की, बल्कि उनके साथ बातचीत की और फोटो भी खिंचवाई।

अक्षय कुमार का डेब्यू फिल्म ‘फूल और कांटे’ से होने वाला था। दरअसल, पहले अक्षय को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन शूटिंग शुरू होने से ठीक एक दिन पहले उन्हें फोन आया कि अब उनकी जरूरत नहीं है। बाद में इस फिल्म में अजय देवगन ने काम किया था।

बता दें कि साल 2025 में अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’, ‘केसरी चैप्टर 2’ और ‘हाउसफुल 5’ जैसी फिल्में रिलीज हुई हैं। वहीं उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘वेलकम 3’ और ‘भूत बंगला’ शामिल है।

——————-

बॉलीवुड की यह खबर भी पढ़ें..

राकेश रोशन@76, गैराज में जन्मे, उधार से किया गुजारा:पत्नी के सामने पार्टी में अपमान, डायरेक्शन से पलटी किस्मत, आज करोड़ों की संपत्ति

राकेश रोशन एक ऐसा नाम हैं, जिनकी पहचान कई लोगों के लिए सुपरस्टार ऋतिक रोशन के पिता के रूप में है। हालांकि, उनकी असल पहचान सिर्फ इतनी नहीं है। वे बेहतरीन एक्टर, शानदार प्रोड्यूसर और ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर भी हैं। पूरी खबर पढ़ें…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *