MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

ट्विंकल खन्ना से ज्यादा किसे प्यार करते हैं अक्षय कुमार, बीवी के आगे ही खोला राज, सुनते ही ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन TODAY TOP NEWS

ट्विंकल खन्ना से ज्यादा किसे प्यार करते हैं अक्षय कुमार, बीवी के आगे ही खोला राज, सुनते ही ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन TODAY TOP NEWS


akshay kumar, twinkle khanna- India TV Hindi
Image Source : @FILMFAREME/INSTAGRAM
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना।

अक्षय कुमार ने 9 सितंबर को अपना 58वां जन्मदिन मनाया और बिल्कुल उसी जोशीले अंदाज में जैसा उनके फैंस को उम्मीद थी। उन्होंने मुंबई में एक फैन फेस्ट का आयोजन किया, जहां मीडिया और प्रशंसकों के साथ उन्होंने ढेर सारी मस्ती और दिल से जुड़ी बातें साझा कीं। लेकिन इस पूरे सेलिब्रेशन का सबसे यादगार पल तब आया जब उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना मंच पर आईं। अक्षय ने 24 साल की अपनी शादीशुदा जिंदगी की साथी ट्विंकल को मंच पर बुलाया और फैंस ने इस स्पेशल मोमेंट पर जोरदार तालियां बजाईं। 

अक्षय ने बताया किसे करते हैं ज्यादा प्यार

ट्विंकल ने हमेशा की तरह अपने मजाकिया और चुटीले अंदाज में अक्षय से पूछा, ‘अब जब मुझे उनसे पूछने का मौका मिला है, तो बताइए, आप मुझसे ज़्यादा प्यार करते हैं या अपने फैंस से?’ इस सवाल ने जैसे पूरे माहौल में हलचल मचा दी। दर्शक ज़ोर-ज़ोर से हूटिंग करने लगे। अक्षय ने पहले तो थोड़ी देर सोचने का नाटक किया, फिर ट्विंकल के कंधे के पीछे कुछ दिखाने की कोशिश की। जैसे ही ट्विंकल पीछे मुड़ीं, अक्षय ने अपने मुंह पर हाथ रखा और चिल्लाए, ‘फैंस! फैंस!’ फिर क्या था, पूरा हॉल ठहाकों और तालियों से गूंज उठा।

यहां देखें वीडियो

ट्विंकल ने ऐसे किया बर्थडे विश

अगले दिन ट्विंकल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह और अक्षय एक फ्रेम में खड़े हैं। ट्विंकल ने पंखों वाला बोआ और जोकर की नाक पहनी हुई थी, वहीं अक्षय ने कार्ड थीम वाला चश्मा लगाया था। यह तस्वीर एक बड़े जोकर कार्ड फ्रेम में ली गई थी। पोस्ट का कैप्शन भी उतना ही मजेदार था, ‘जन्मदिन का जश्न सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम को कार्ड और कराओके के साथ खत्म हुआ। जन्मदिन का लड़का हमेशा जीतने के लिए जाना जाता है, मुझे आश्चर्य है कि क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि उसके हाथ में नहीं तो उसके साथ एक खास जोकर जरूर है।’ इस दिलचस्प अंदाज में अक्षय और ट्विंकल की केमिस्ट्री ने फिर से साबित कर दिया कि यह जोड़ी न सिर्फ प्यार में, बल्कि ह्यूमर में भी परफेक्ट है।

यहां देखें पोस्ट

कैसे हुई अक्षय और ट्विंकल की शादी

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी 17 जनवरी 2001 को मुंबई में एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी। दोनों की मुलाकात 1999 में फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी के सेट पर हुई थी। शूटिंग के दौरान दोनों के बीच दोस्ती गहरी हुई और जल्द ही ये रिश्ता प्यार में बदल गया। ट्विंकल ने एक बार मजाक में कहा था कि अगर उनकी फिल्म मेला फ्लॉप हो गई तो वो अक्षय से शादी कर लेंगी। फिल्म नहीं चली और उन्होंने वादा निभाया। शादी में केवल परिवार के करीबी लोग और कुछ दोस्त ही शामिल हुए थे। यह एक सिंपल और पारंपरिक समारोह था। ट्विंकल बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी हैं, जबकि अक्षय एक साधारण पंजाबी परिवार से आते हैं। शादी के बाद ट्विंकल ने एक्टिंग छोड़ लेखन और इंटीरियर डिजाइनिंग में करियर बनाया, वहीं अक्षय बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में शामिल हो गए।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *