MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

कम पैसों में बनाई बढ़िया फिल्में और ज्यादा में डुबाई हीरो की नैया


Anurag kashyap- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@ANURAGKASHYAP10
अनुराग कश्यप आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं।

अनुराग कश्यप बॉलीवुड के सबसे शानदार अभिनेताओं में गिने जाते हैं। उन्होंने अपनी जर्नी से कई लोगों को इंप्रेस किया है और कई शानदार फिल्में और सीरीज बनाई हैं। अनुराग कश्यप जितना अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहे, उतना ही अपनी निजी जिंदगी और बयानों को लेकर भी चर्चा में रहे। फिर चाहे वह बॉलीवुड पर दिया उनका बयान हो या फिर ब्राह्मणों पर दिया विवादित बयान, वह कई बार अपने स्टेटमेंट्स से विवाद खड़ा कर चुके हैं। आज यानी 10 सितंबर को अनुराग कश्यप अपना 53वां जन्मदिन है, इस मौके पर आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।

कम बजट की फिल्मों से लूटी वाहवाही

अनुराग कश्यप अपनी कंटेंट रिच फिल्मों के लिए मशहूर हैं। लेकिन, उन्हें जितनी सफलता अपनी कम बजट की फिल्मों से मिली, उतना बड़े बजट की फिल्में कमाल नहीं दिखा सकीं। कम बजट में बनी उनकी फिल्में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘रमन राघव 2.0’, ‘ब्लैक फ्राइडे’ और ‘देव डी’ जैसी फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया और बॉक्स ऑफिस पर भी इसका असर देखने को मिला। हालांकि, उनकी फिल्मों में खून-खराबा भी खूब होता है, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि रियल लाइफ में अनुराग कश्यप खून-खराबे से काफी डरते हैं।

बिग बजट फिल्में रहीं फुस्स

यूं तो अनुराग कश्यप ने अपनी फिल्मों से खूब तारीफें बटोरीं, लेकिन जब बड़े हीरो के साथ बड़े बजट की फिल्म बनाई तो इसका हश्र देख वह खुद भी हैरान रह गए। इनमें रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और करण जौहर स्टारर ‘बॉम्बे वेलवेट’ भी शामिल है। 2015 में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऐसी ढेर हुई की सब चौंक गए। इसका बजट 90 करोड़ के बीच बताया जाता है, जबकि बॉक्स ऑफिस पर ये 45 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई थी।

 

बॉलीवुड से भरा मन, अब किया साउथ का रुख

अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड में क्रिएटिविटी की कमी का हवाला देते हुए साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुख कर लिया और साफ तौर पर कहा कि उनका अब बॉलीवुड से मोह भंग हो चुका है। बॉलीवुड की कुछ बेहद शानदार फिल्मों का निर्देशन करने के बाद अब वह साउथ में एक अभिनेता के तौर पर सक्रिय हैं और विजय सेतुपति स्टारर ‘महाराजा’ और मलयालम फिल्म ‘राइफल क्लब’ में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। उनका ये भी कहना है कि मुंबई छोड़ने और साउथ जाने के बाद उन्हें मानसिक शांति मिली है और अब वह अपनी सेहत पर भी अच्छे से ध्यान दे पा रहे हैं।

साउथ की तारीफ और बॉलीवुड की आलोचना

अनुराग कश्यप अपने बेबाक बयानों के लिए भी मशहूर हैं। वह जब भी बोलते हैं खुलकर बोलते हैं, जिसके चलते कई बार विवादों में भी घिर चुके हैं, इसके बाद भी वह अपनी बात बिना किसी हिचकिचाहट के रखते हैं। अनुराग कश्यप का कहना है कि दक्षिण भारतीय सिनेमा में कहानी कहने की क्षमता और रचनात्मकता है, जबकि बॉलीवुड असंवेदनशील और ग्लैमर केंद्रित हो चुका है।

ये भी पढ़ेंः

 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *