MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

नेपाल के पहले PM का पोता है नशीली आंखों वाला ये एक्टर, 5 फिल्में करके हुआ छूमंतर


Siddharth Koirala- India TV Hindi
Image Source : YOUTUBE SHEMAROO ROMANTIC SONG
सिद्धार्थ कोइराला।

बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने राजनीतिक घराने से होते हुए राजनीति नहीं बल्कि अभिनय की दुनिया चुनी। रितेश देशमुख से लेकर नेहा शर्मा तक कई स्टार्स के नाम शुमार हैं। इन कलाकारों ने अपने लिए बॉलीवुड में अपने दम पर जगह बनाई और आज फैंस के दिलों पर राज करते हैं। लेकिन, क्या आप नशीली आंखों वाले इस एक्टर के बारे में जानते हैं, जिसकी बहन तो 90 के दशक की टॉप हीरोइन बनी, लेकिन ये खुद अपने लिए जगह बनाने में असफल रहा। ये एक्टर सालों से बड़े पर्दे से गायब है, लेकिन इनकी नशीली आंखें आज भी शायद ही कोई भूल सका होगा। हम बात कर रहे हैं, नेपाल के राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले सिद्धार्थ कोइराला की, जो 90 के दशक की टॉप हीरोइन मनीषा कोइराला के भाई हैं।

5 फिल्मों में काम करके हुए छूमंतर

मनीषा कोइराला के भाई होने के साथ-साथ सिद्धार्थ कोइराला नेपाल के पहले प्रधानमंत्री बीपी कोइराला के पोते भी हैं। मनीषा कोइराला के करियर की शुरुआत ‘फेरी भेटौला’ नाम की फिल्म से हुई थी, जिसके 2 साल बाद उन्होंने सुभाष घई की ‘सौदागर’ (1991) से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। मनीषा ने अपने करियर में साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में काम किया और खूब नाम कमाया। अपनी बहन की सफलता को देखते हुए सिद्धार्थ कोइराला ने भी बॉलीवुड का रुख किया, लेकिन सफलता से कोसों दूर रह गए। उन्होंने अपने करियर में मात्र 5 फिल्में कीं और बड़े पर्दे से कहीं गायब हो गए।

 

2005 में किया बॉलीवुड डेब्यू

सिद्धार्थ ने पहले एक निर्माता के रूप में काम किया और ‘पैसा वसूल’ का निर्माण किया। इसके बाद उन्होंने ‘टेरिरज्म: बायो अटैक’ नाम की फिल्म की कहानी लिखी। बड़े पर्दे पर उन्होंने अपनी शुरुआत ‘फन: केन भी डेंजरस समटाइम्स’2005 से अपना एक्टिंग डेब्यू किया। फिल्म में उन्होंने आर्यन का किरदार निभाया और ये फ्लॉप रही। इसके बाद वह 2007 में रिलीज हुई ‘अनवर’ में नजर आए, जिसके लिए उन्होंने खूब तारीफें बटोरीं। इसका एक गाना ‘मौला मेरे मौला’ को आज भी खूब पसंद किया जाता है। इसके बाद वह ‘देख भाई देख’ और ‘देशद्रोही 2’ में नजर आए और फिर बॉलीवुड से दूरी बना ली। वह आखिरी बार ‘मेघा’ नाम की नेपाली फिल्म में नजर आए थे, जो उनकी डेब्यू फिल्म भी थी।

अब कैसे दिखते हैं सिद्धार्थ कोइराला?

सिद्धार्थ कोइराला सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं। उनका अकाउंट तो है, लेकिन ये प्राइवेट है। हालांकि, उनकी बहन और बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला खास मौकों पर उनकी तस्वीरें शेयर करना नहीं भूलतीं। पिछले दिनों सिद्धार्थ के जन्मदिन के मौके पर मनीषा ने उनकी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह काफी बदले-बदले नजर आए। नेपाली लुक में सिद्धार्थ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही थीं और खूब वायरल भी हुई थीं।

ये भी पढ़ेंः

 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *