









कैलिफोर्निया2 दिन पहले
- कॉपी लिंक

आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल का लॉन्च इवेंट ‘अवे ड्रॉपिंग’ 9 सितंबर को होगा। ‘अवे ड्रॉपिंग’ का मतलब है कुछ ऐसा जो लोगों को हैरान और प्रभावित करे।
ये एपल का सबसे बड़ा इवेंट है जो हर साल होता है। इस बार इवेंट में कंपनी आईफोन17 सीरीज में चार मॉडल्स- आईफोन 17, आईफोन 17 एयर, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स पेश कर सकती है। नई एपल वॉच और एडवांस AI फीचर्स भी आ सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में स्टैंडर्ड आईफोन 17 की कीमत 79,900 रुपए से शुरू हो सकती है, जो इसके टॉप मॉडल प्रो मैक्स के लिए 1,64,900 रुपए तक जा सकती है। हालांकि, इवेंट में लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट्स की जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।

एपल आईफोन-17 सीरीज के फोन्स की लीक इमेज।
एपल टीवी पर लाइव देख सकेंगे इवेंट
कंपनी ने इवेंट के लिए ऑफिशियल इनविटेशन भेजना शुरू कर दिया है। भारतीय समय अनुसार, इवेंट मंगलवार रात 10:30 बजे एपल पार्क, क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया में शुरू होगा।
इसे कंपनी वेबसाइट सहित एपल टीवी एप पर लाइव देखा जा सकेगा। कंपनी 2020 से एक प्री-रिकॉर्डेड वीडियो की स्ट्रीमिंग करती है।
इस बार iOS26 के साथ बेहतर एपल इंटेलिजेंस मिलेगा
- आईफोन 17 सीरीज के सभी मॉडल्स में इस बार A19 चिप के साथ iOS26, बेहतर एपल इंटेलिजेंस और Wi-Fi 7 सपोर्ट होगा।
- प्रो मॉडल्स में एंटी-रिफ्लेक्टिव डिस्प्ले और छोटा डायनामिक आइलैंड मिल सकता है।
- इनमें 8x जूम के साथ 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम मिलेगा।
- बेस मॉडल आईफोन 17 में 6.3-इंच 120Hz प्रो मोशन LTPO ओलेड डिस्प्ले होगा, जो पहले सिर्फ प्रो मॉडल्स में था।
- आईफोन 17 एयर 6.25mm पतला मॉडल होगा, जो प्लस की जगह लेगा।
- आईफोन 17 प्रो में नया हॉरिजॉन्टल कैमरा बार और एल्यूमिनियम-ग्लास बॉडी होगी।
आईफोन 17 सीरीज के मॉडल्स के एक्सपैक्टेड फीचर्स…




आईफोन 17 लॉन्च के बाद बंद होंगे ये मॉडल्स
एपल हर साल नए आईफोन लॉन्च के बाद कुछ पुराने मॉडल्स को बंद करता है, खासकर प्रो मॉडल्स। ताकि लोग नए आईफोन 17 प्रो मॉडल्स खरीदें। इसके अलावा, जो मॉडल्स 5 से 7 साल पहले लॉन्च हुए हैं वो भी बंद हो सकते हैं। हालांकि, फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म्स पर ये मॉडल्स स्टॉक खत्म होने तक बिक सकते हैं।
पिछले साल पहली बार AI फीचर्स दिए थे
एपल ने पिछले साल ‘इट्स ग्लोटाइम’ इवेंट में आईफोन 16 सीरीज, एपल वॉच सीरीज 10, एपल वॉच अल्ट्रा 2 और एपल एयरपॉड्स 4 भी लॉन्च की थी। कंपनी ने पहली बार AI फीचर्स शामिल किए थे।
यहां आइफोन 16 सीरीज के स्पेसिफिकेशन भी जान लीजिए…




भारत में 2017 से बन रहे आईफोन
एपल ने 2017 में आईफोन SE के साथ भारत में आईफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी। इसके तीन इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विस (EMS) पार्टनर- फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन है। आईफोन SE के बाद भारत में आईफोन 11, आईफोन 12 और आईफोन 13 की मैन्युफैक्चरिंग भी की गई। फॉक्सकॉन का प्लांट चेन्नई के पास श्रीपेरंबदूर में है।
Source link
Leave a Reply