MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

iPhone 17 से लेकर AirPods Pro 3 तक! एप्पल इवेंट में लॉन्च हुए इतने सारे प्रोडक्ट्स, जानें सभी क TODAY TOP NEWS

Apple event 2025 iPhone 17 to AirPods Pro 3 So many products were launched in the Apple event iPhone 17 से लेकर AirPods Pro 3 तक! एप्पल इवेंट में लॉन्च हुए इतने सारे प्रोडक्ट्स, जानें सभी के फीचर्स और कीमत


Apple Event 2025: बुधवार को ऐप्पल ने अपना वार्षिक Awe Dropping Event आयोजित किया जिसमें कंपनी ने iPhones, Apple Watch और AirPods के नए मॉडल पेश किए. ये सभी प्रोडक्ट्स 19 सितंबर से अमेरिका, भारत, ब्रिटेन, जापान, यूरोप और यूएई सहित 50 से अधिक देशों में उपलब्ध होंगे.

नई Apple Watch लाइन-अप

इस बार ऐप्पल ने तीन नए स्मार्टवॉच मॉडल लॉन्च किए Apple Watch Ultra 3, Watch SE 3 और Watch Series 11.

Apple Watch Ultra 3

इसमें अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले दिया गया है जो LTPO3 और वाइड-एंगल OLED तकनीक से लैस है. बैटरी 42 घंटे तक चलती है और लो पावर मोड में 72 घंटे तक का बैकअप देती है. खास बात यह है कि इसमें 5G और सैटेलाइट कनेक्टिविटी भी है जिससे बिना नेटवर्क वाले इलाकों में भी मैसेजिंग, लोकेशन शेयरिंग और इमरजेंसी कॉल संभव है.

स्वास्थ्य फीचर्स में हाई ब्लड प्रेशर अलर्ट, स्लीप स्कोर और Workout Buddy (AI आधारित फिटनेस ट्रैकिंग) शामिल हैं. यह नैचुरल और ब्लैक टाइटेनियम फिनिश में उपलब्ध होगी.

Apple Watch SE 3

इसमें नया S10 चिप दिया गया है जो बेहतर परफॉर्मेंस और बैटरी एफिशिएंसी देता है. Always-On डिस्प्ले, फास्ट चार्जिंग, 5G सपोर्ट और हेल्थ फीचर्स जैसे स्लीप मॉनिटरिंग, बॉडी टेम्परेचर ट्रैकिंग और ओव्यूलेशन अनुमान शामिल हैं. यह 40mm और 44mm एल्यूमीनियम केस में मिडनाइट और स्टारलाइट रंगों में आती है.

Apple Watch Series 11

यह अब तक की सबसे पतली सीरीज़ है जिसकी बैटरी 24 घंटे तक चलती है. इसमें 5G सपोर्ट, ECG, ब्लड ऑक्सीजन, हाइपरटेंशन अलर्ट और स्लीप स्कोर जैसे फीचर्स मौजूद हैं. यह watchOS 26 पर काम करती है जिसमें नया Liquid Glass इंटरफेस, स्मार्ट जेस्चर कंट्रोल और Live Translation शामिल हैं. तीनों मॉडल रिसाइकल्ड कोबाल्ट बैटरियों, रिन्यूएबल एनर्जी और फाइबर बेस्ड पैकेजिंग के साथ पेश किए गए हैं.

iPhone 17 Pro और Pro Max

इस इवेंट की सबसे बड़ी घोषणा रही नए iPhone 17 Pro और Pro Max. दोनों फोन A19 Pro चिप (3nm टेक्नोलॉजी) पर चलते हैं जिसमें 6-कोर CPU, 6-कोर GPU और 16-कोर Neural Engine है. iPhone 17 Pro में 6.3-इंच और Pro Max में 6.9-इंच Super Retina XDR OLED पैनल है जो 3000 nits ब्राइटनेस तक जाता है. Pro Max अब तक का सबसे लंबा बैटरी बैकअप देने वाला iPhone है. दोनों मॉडल्स 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं जिससे 20 मिनट में 50% चार्ज हो जाता है.

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें तीन 48MP सेंसर (वाइड, अल्ट्रा-वाइड, टेलीफोटो). Pro Max में 8x ऑप्टिकल जूम और 40x डिजिटल जूम है. फ्रंट कैमरा 18MP का है जो डुअल रिकॉर्डिंग और पोर्ट्रेट मोड सपोर्ट करता है.

iPhone Air

यह मॉडल महज 5.6mm मोटा है और इसमें 6.5-इंच 120Hz डिस्प्ले दिया गया है. यह भी A19 Pro चिप से चलता है और इसमें नया C1X मोडेम है. कैमरा सेटअप में 48MP रियर और 18MP फ्रंट कैमरा शामिल है. बैटरी 27 घंटे तक वीडियो प्लेबैक देती है और 30 मिनट में 50% चार्ज हो जाती है.

iPhone 17

स्टैंडर्ड iPhone 17 में A19 चिप, 6.3-इंच डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट है. इसमें डुअल 48MP रियर कैमरा और 18MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के साथ आता है और स्टोरेज 256GB से शुरू होती है.

AirPods Pro 3

नए AirPods Pro 3 में बेहतर ऑडियो क्वालिटी, हेल्थ मॉनिटरिंग और ट्रांसलेशन फीचर शामिल हैं. इसका डिजाइन बदला गया है और अब यह फोम-इन्फ्यूज्ड टिप्स के साथ पांच साइज में उपलब्ध है.

कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने इस बार हर सेगमेंट में अलग-अलग मॉडल पेश किए हैं जिनकी कीमतें इस प्रकार हैं:

iPhone 17 का 256GB वेरिएंट ₹82,900 से शुरू होगा.

iPhone 17 Air की शुरुआती कीमत ₹1,19,900 (256GB मॉडल) रखी गई है.

iPhone 17 Pro का 256GB वर्ज़न ₹1,34,900 से मिलेगा.

iPhone 17 Pro Max की कीमत 256GB मॉडल के लिए ₹1,49,900 है जबकि इसका नया 2TB वेरिएंट ₹2,29,900 में उपलब्ध होगा.

Apple Watch और AirPods की भारतीय कीमतें

स्मार्टवॉच और ऑडियो डिवाइस कैटेगरी में भी कंपनी ने नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. Apple Watch Series 11 की शुरुआती कीमत भारत में ₹46,900 तय की गई है. Apple Watch SE 3 का बेस मॉडल ₹25,900 से शुरू होगा. नए AirPods Pro 3 भारतीय बाजार में ₹25,900 में उपलब्ध होंगे. सभी डिवाइस की प्री-बुकिंग इवेंट के तुरंत बाद शुरू हो गई है और डिलीवरी 19 सितंबर से की जाएगी.

यह भी पढ़ें:

Apple Event 2025 Live: आखिरकार लॉन्च हो गई आईफोन 17 सीरीज, एयरपॉड्स प्रो 3 और कई वॉच ऑप्शन भी हुए लॉन्च



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *