
आईफोन एयर
Apple ने लंबे इंतजार के बाद अपना सबसे पतला iPhone लॉन्च कर दिया है। एप्पल ने Awe Dropping इवेंट में iPhone Air पेश किया है, जो महज 5.6mm पतला है। लंबे समय से एप्पल अपने इस सबसे पतले आईफोन पर काम कर रहा था। एप्पल का यह पतला आईफोन बेहत तगड़े फीचर्स के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह काफी ड्यूरेबल है और इसमें कोई भी पोर्ट नहीं दिया गया है।
iPhone Air की कीमत
एप्पल के सबसे पतले आईफोन की भारत में कीमत 1,19,900 रुपये से शुरू होती है। इसे 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट में खरीद सकते हैं। इसके अन्य दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 1,39,900 रुपये और 1,59,900 रुपये है। इसे स्काई ब्लू, लाइट गोल्ड, क्लाउड व्हाइट और स्पेस ब्लैक में खरीदा जा सकता है। इसे भारत में 12 सितंबर सुबह 5:30 बजे से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। इसकी सेल 19 सितंबर से शुरू होगी।
iPhone Air के फीचर्स
एप्पल ने नए iPhone Air को eSIM ओनली हैंडसेट के तौर पर पेश किया है। इसके अलावा इसमें वायर्ड चार्जिंग फीचर भी नहीं मिलता है। एप्पल का यह सबसे पतला आईफोन 6.5 इंच के सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें OLED पैनल का इस्तेमाल किया गया है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।
यह आईफोन महज 5.6mm पतला है और इसमें 80% टाइटैनियम बॉडी का इसतेमाल किया गया है। इसमें 3nm प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी वाला A19 Pro Bionic चिपसेट दिया गया है, जो 6 कोर CPU, 6 कोर GPU और 16 कोर न्यूर इंजन पर काम करता है। इसमें सेकेंड जेनरेशन डायनैमिक कैचिंग फीचर दिया गया है। साथ ही, यह एडवांस एप्पल इंटेलिजेंस फीचर को सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसमें AI के लिए डेडिकेटेड N1 चिप यूज किया है।
इसके बैक में 48MP का कैमरा दिया गया है। इसमें सेंसर शिफ्ट ऑप्टिजल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें भी 18MP का सेंटर स्टेज सेल्फी कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इसकी बैटरी की डिटेल रिवील नहीं की है। एप्पल का दावा है कि इस फोन की बैटरी सिंगल चार्ज में पूरे दिन भर चलती है। इसमें 27 घंटे का वीडियो प्लेबैक कैपेसिटी दी गई है। इसे 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें –
iPhone 17 का इंतजार खत्म, दमदार फीचर्स और कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत
Leave a Reply