
एप्पल वॉच सीरीज 11, एप्पल वॉच
Apple Even 2025 में नई स्मार्टवॉच सीरीज भी पेश हुई है। एप्पल ने Watch Series 11, Watch SE 3 के साथ-साथ Watch Ultra 3 भी पेश किया है। हर बार की तरह इस साल भी कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच सीरीज में अपग्रेड किया है। Watch Series 11 और Watch SE 3 के डिस्प्ले और कनेक्टिविटी में आपको ये अपग्रेड्स मिलेंगे। आइए, जानते हैं एप्पल की नई वॉच एसई 3 और वॉच सीरीज 11 में क्या खास है?
Apple Watch Series 11
एप्पल की यह नई वॉच सीरीज WatchOS 26 पर काम करती है। इसमें कंपनी ने 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिा गया है। वॉच सीरीज 11 को 46mm और 42mm डायल साइज में पेश किया गया है। यह स्मार्ट वॉच सीरीज एल्युमीनियम और टाइटैनियम केस के साथ आती है। इस सीरीज में वाइड एंगल ऑल्वेज ऑन रेटिना डिस्प्ले मिलेगा, जो 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा।
एप्पल ने इसमें S10 चिप का इस्तेमाल किया है। साथ ही, यह सीरीज डबल टैप रिस्ट फ्लिक जेस्चर, ऑन-डिवाइस सिरी और हेल्थ डेटा एक्सेस प्रिसिजन फाइंडिंग फीचर्स से भी लैस है। इसमें हाइपरटेंशन नोटिफिकेशन मिलेगा, जिसके लिए कंपनी ने इसमें ECG ऐप भी दिया है।
Watch Series 11 के हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें हाई एंड लो हार्ट रेट नोटिफिकेसन, इर्रेगुलर रिदम नोटिफिकेशन, लो कार्डियो फिटनेस नोटिफिकेशन और स्लीप स्कोर जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह स्मार्टवॉच सीरीज सिंगल चार्ज में 24 से 28 घंटे का बैटरी बैकअप देता है।
Watch SE 3
एप्पल की यह स्मार्टवॉच सीरीज 44mm और 40mm एल्युमीनियम केस के साथ आता है। इसमें भी ऑल्वेज-ऑन डिस्प्ले और 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह स्मार्टवॉच भी S10 चिपसेट पर काम करता है। इसमें भी Watch 11 Series की तरह डबल टैप एंड रिस्ट फ्लिक जेस्चर, ऑन डिवाइस सिरी और हेल्थ डेटा एक्सेस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही, यह फाइंड आईफोन को भी सपोर्ट करता है। इसमें सिंगल चार्ज में 18 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलेगा।
कितनी है कीमत?
एप्पल वॉच 11 सीरीज की शुरुआती कीमत 399 डॉलर है। वहीं, Watch SE 3 की शुरुआती कीमत 249 डॉलर है। Watch 11 सीरीज के 42mm वाले मॉडल की कीमत 46,900 रुपये है। वहीं, इसका 46mm वाले मॉडल को 49,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Watch SE 3 के 40mm वाले मॉडल की कीमत 25,900 रुपये है। वहीं, 44mm वाले वॉच की कीमत 28,900 रुपये है। इस वॉच की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। इसे 19 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें –
iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की धांसू एंट्री, कंपनी ने 5 साल बाद बदला डिजाइन
Leave a Reply