MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

Apple Watch Ultra 3 प्रीमियम फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें क्या हैं बड़े अपग्रेड्स TODAY TOP NEWS

Apple Watch Ultra 3 प्रीमियम फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें क्या हैं बड़े अपग्रेड्स TODAY TOP NEWS


Apple Watch Ultra 3- India TV Hindi
Image Source : APPLE
एप्पल वॉच अल्ट्रा

Apple ने iPhone 17 सीरीज के साथ-साथ Watch Ultra 3 को भी पेश किया है। एप्पल की यह प्रीमियम स्मार्टवॉच 5G कनेक्टिविटी, टाइटैनियम केस और ग्रेड 5 मैटिरियल के साथ पेश किया गया है। एप्पल ने बताया कि यह नई प्रीमियम स्मार्टवॉच सीरीज पिछले साल पेश हुए Watch Ultra 2 के मुकाबले बड़े डिस्प्ले, बेहतर प्रोसेसर के साथ आता है।

Apple Watch Ultra की कीमत

एप्पल की यह प्रीमियम स्मार्टवॉच दो डायल साइज 44mm और 49mm में आती है। इसकी शुरुआती कीमत 89,900 रुपये है। इस प्रीमियम स्मार्टवॉच की सेल 19 सितंबर से भारत समेत ग्लोबल मार्केट में शुरू होगी। इस स्मार्टवॉच को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इसके अल्पाइन लूप, ट्रेल लूप, ओसन बैंड और टाइटैनियम मिलेनीज लूप के साथ पेश किया गया है।

Apple Watch Ultra 3 के फीचर्स

एप्पल की यह प्रीमियम वॉच कस्टमाइजेबल एक्शन बटन के साथ आती है। इसमें डिजिटल क्राउन और हैप्टिक फीडबैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा यह साइड बटन, डबल टैप और रिस्ट फ्लिक जेस्चर के साथ आता है। इसमें ऑन-डिवाइस सिरी दिया गया है।

Apple Watch Ultra में S10 चिप दिया गया है। इसमें 64 बिट डुअल कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 4 कोर न्यूर इंजन को सपोर्ट करता है। इस प्रीमियम वॉच में 64GB स्टोरेज दी गई है। हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रिकल हार्ट रेट सेंसर, थर्ड जेनरेशन ऑप्टिकल हार्ट सेंसर,ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, टेम्परेचर सेंसर, डेप्थ गॉज, वाटर टेम्परेर सेंसर, कम्पास, ऑल्वेज ऑन अल्टीमेटर, हाई-जी एक्सीलरोमीटर, एम्बियन लाइट सेंसर आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यही नहीं, इसमें इन-बिल्ट ब्लड ऑक्सीजन, ECG, हार्ट रेट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। यह स्मार्टवॉच अल्ट्रा OLED डिस्प्ले, 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस जैसे फीचर्स के साथ आती है। इसमें 42 घंटे तक का बैकअप मिलता है। वॉच सीरीज 11 और Watch SE के मुकाबले प्रीमियम मॉडल में दमदार बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें –

Apple Watch Series 11, Watch SE लॉन्च, एप्पल की नई वॉच में क्या है खास? जानें





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *