



नई दिल्ली13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

BCCI ने इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी स्पॉन्सरशिप के रेट बढ़ा दिए हैं। नए रेट्स के अनुसार, बोर्ड बाइलैटरल (द्विपक्षीय) सीरीज के लिए प्रति मैच 3.5 करोड़ रुपए लेगा। जबकि मल्टीलैटरल (ICC, एशिया कप और ट्राई सीरीज) टूर्नामेंट के लिए प्रति मैच 1.5 करोड़ रुपए लेगा। इससे पहले यह रेट क्रमश: 3.17 और 1.12 करोड़ रुपए थे।
क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में लिखा- नई दरें एशिया कप के बाद लागू होंगी। इससे BCCI को 400 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई हो सकती है, हालांकि अंतिम रकम बोली के नतीजों पर निर्भर करेगी।
भारतीय बोर्ड ने यह फैसला ड्रीम-11 के जर्सी स्पॉन्सर से हटने के बाद लिया है। सरकार के ऑनलाइन गेमिंग एक्ट, 2025 लागू होने के बाद BCCI ने ड्रीम11 का करार खत्म कर दिया था।

BCCI ने 3 दिन पहले जर्सी स्पॉन्सरशिप टेंडर जारी किए
BCCI ने 3 दिन पहले मंगलवार 2 सितंबर को जर्सी स्पॉन्सरशिप के लिए टेंडर जारी किए थे। इसके अनुसार, अल्कोहल, तंबाकू, सट्टेबाजी, रियल मनी गेमिंग (फैंटेसी स्पोर्ट्स गेमिंग को छोड़कर), क्रिप्टोकरेंसी और पोर्नोग्राफी या जो कंपनी सार्वजानिक नैतिकता को ठेस पहुंचने का काम करे उस तरह के ब्रांड को इस बोली (बिड) में शामिल नहीं किया जाएगा। BCCI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
एशिया कप में बिना स्पॉन्सरशिप के उतरेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम एशिया कप में बिना स्पॉन्सरशिप के उतरेगी, क्योंकि ड्रीम-11 पहले भी करार खत्म कर चुका है और स्पॉन्सरशिप की बोली लगाने की अंतिम तारीख 16 सितंबर तय की गई है। वहीं, एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है। टेंडर खरीदने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है।

—————————————–
एशिया कप से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
टीम इंडिया दुबई के लिए रवाना; भारत का पहला मैच UAE से 10 सितंबर को

भारतीय टीम क्रिकेट एशिया कप 2025 के लिए गुरुवार को दुबई रवाना हो गई। टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव, हेड कोच गौतम गंभीर और हार्दिक पंड्या गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर तक चलेगा। भारत 10 सितंबर को UAE, 14 को पाकिस्तान और 19 को ओमान से भिड़ेगा। पढ़ें पूरी खबर
Source link
Leave a Reply