MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

BCCI ने लीड स्पॉन्सर के लिए जारी किया टेंडर: ड्रीम-11 ने स्पॉन्सरशिप छोड़ी, अल्कोहल, तंबाकू और सट्टेबाजी जैसी कंपनियां नहीं लगा सकेंगी बोली TODAY TOP NEWS

BCCI ने लीड स्पॉन्सर के लिए जारी किया टेंडर:  ड्रीम-11 ने स्पॉन्सरशिप छोड़ी, अल्कोहल, तंबाकू और सट्टेबाजी जैसी कंपनियां नहीं लगा सकेंगी बोली TODAY TOP NEWS

स्पोर्ट्स डेस्क1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
ड्रीम-11 ने हाल ही में टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप से अलग होने का फैसला ऑनलाइन गेमिंग बिल पास होने के बाद लिया था। बिल में गेमिंग प्लेटफॉर्म्स को बैन किया गया है। - Dainik Bhaskar

ड्रीम-11 ने हाल ही में टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप से अलग होने का फैसला ऑनलाइन गेमिंग बिल पास होने के बाद लिया था। बिल में गेमिंग प्लेटफॉर्म्स को बैन किया गया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को टीम इंडिया के लीड स्पॉन्सर के राइट्स के लिए टेंडर बुलाए हैं। ड्रीम-11 ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के लीड स्पॉन्सर से हटने का फैसला किया था। BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने सोमवार (25 अगस्त) को इसकी जानकारी दी थी।

BCCI ने जारी टेंडर में कहा, अल्कोहल, तंबाकू, सट्टेबाजी, रियल मनी गेमिंग (फैंटेसी स्पोर्ट्स गेमिंग को छोड़कर), क्रिप्टोकरेंसी और पोर्नोग्राफी या जो कंपनी सार्वजानिक नैतिकता को ठेस पहुंचने का काम करे उस तरह के ब्रांड को इस बोली (बिड) में शामिल नहीं किया जाएगा। BCCI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

टेंडर खरीदने की आखिरी तारीख 12 सितंबर BCCI ने मंगलवार को लीड स्पॉन्सर के लिए इनविटेशन फॉर एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट (IEOI) रिलीज किया है। इसे खरीदने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है। वहीं टेंडर भरने की आखिरी तारीख 16 सितंबर है।

प्रतिबंधित ब्रांड कैटेगरीज

  • एथलीजर एंड स्पोर्ट्सवियर मैन्युफैक्चरर
  • अल्कोहल
  • सट्टेबाजी
  • क्रिप्टोकरेंसी
  • रियल मनी गेमिंग (फैंटेसी स्पोर्ट्स गेमिंग को छोड़कर)
  • तंबाकू
  • जो कंपनी सार्वजानिक नैतिकता को ठेस पहुंचने का काम करे

ड्रीम-11 मौजूदा स्पॉन्सर था ड्रीम-11 ने 2023 में BCCI के साथ 358 करोड़ रुपए में तीन साल का स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। हाल ही में ड्रीम-11 जैसे रियल-मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स को बैन कर दिया गया था। इस वजह से यह स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया।

मार्च 2023 तक BYJU’S था टीम इंडिया का लीड स्पॉन्सर मार्च 2023 तक BYJU’S टीम इंडिया का लीड स्पॉन्सर था। टीम के खिलाड़ियों के जर्सी पर सामने की ओर BYJU’S लिखा दिखता था। यह कॉन्ट्रैक्ट अब खत्म हो चुका है। यही वजह है कि टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल में बिना स्पॉन्सर वाली जर्सी के साथ मैदान पर उतरी थी।

——————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

आसिफ अली का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास:58 टी-20 और 21 वनडे खेले

पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर बैटर आसिफ अली ने 33 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। हालांकि वे डोमेस्टिक क्रिकेट और दुनिया भर की फ्रेंचाइजी लीग में खेलना जारी रखेंगे। आसिफ ने 21 वनडे और 58 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *