MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

BB 19: धरा रह गया आवेज का डांस और अमाल का गाना TODAY TOP NEWS

BB 19: धरा रह गया आवेज का डांस और अमाल का गाना  TODAY TOP NEWS


Pranit More- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@COLOURSREALITYSHOW
प्रणीत मोरे

बिग बॉस-19 में बीते रोज 10वें और 11वें दिन का ड्रामा टेलीकास्ट हुआ। लेकिन 11वां दिन बिग बॉस शो के नाम रहा। इस बार के खास अंदाज में प्रसारित हो रहे बिग बॉस ड्रामा को कल एक नया रूप मिला और यहां घर के सदस्यों ने अपनी प्रतिभा का मंच से प्रदर्शन किया। यहां आवेज दरबार ने अपना डांस दिखाया और अमाल मलिक ने तुरंत ही गाना कंपोज किया। लेकिन इन कलाकारों के बीच महफिल लूटने वाले रहे स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणीत मोरे। 

कैसा रहा बिग बॉस शो?

बिग बॉस शो में बीते रोज घरवालों को एक टास्क करना था। इस टास्क में बताया गया कि हर कोई अपनी प्रतिभा के मुताबिक इस शो में हिस्सा लेगा और फिर देखा जाएगा कि कौन सबसे आगे है। यहां सबसे पहले आवेज दरबार आए और उन्होंने अपने डांस से लोगों का दिल जीतने की कोशिश की। आवेज ने दमदार डांस दिखाया और तालियां भी बटोरीं। इसके बाद नंबर आया अमाल मलिक के गाने का। अमाल ने भी तुरंत की एक सॉन्ग कंपोज किया और लोगों को काफी प्रभावित किया। लेकिन फिर स्टेज पर आए प्रणीत मोरे, जिन्होंने अपने जोक्स से कंटेस्टेंट्स को कई बार खड़े होने पर मजबूर कर दिया। सभी कंटेंस्टेंट्स पर भारी पड़ने वाले प्रणीत ने ऐसे जोक्स सुनाए कि तान्या मित्तल भी उठकर तालियां बजाने लगीं। 

बेअसर रहा गौरव खन्ना का अब तक का खेल?

बता दें कि बिग बॉस-19 में गौरव खन्ना को सबसे बड़े चेहरों में गिना जा रहा है। बेहद समझदार और तरीके से गेम खेलने वाले एक्टर का काफी नाम है और टीवी की दुनिया में काफी पॉपुलर हैं। लाखों फैन्स होने के बाद भी अब तक गौरव खन्ना का गेम लोगों को साफ तौर पर नहीं दिखा है। गौरव के फैन्स भी इस बात की शिकायत कर रहे हैं कि गौरव शो में बड़ी पर्सनालिटी होने के बाद भी बीच में कहीं दबे नजर आ रहे हैं। गौरव को घर में लीडरशिप के टास्क के दौरान भी कम ही नॉमिनेशन मिले थे।

वीकेंड के वॉर में होगा धमाल

अब जल्द ही बिग बॉस-19 के वीकेंड का वॉर भी आने वाला है। इस बार भी सलमान खान स्टेज पर दिखेंगे और कंटेस्टेंट्स की खबर लेंगे। पिछली बार प्रणीत मोरे की क्लास सलमान खान ने लगाई थी और किसी और के नाम पर कंटेंट बेचने की बात कही थी। अब एक बार फिर फैन्स भी बिग बॉस-19 के बबारे में काफी उत्साहित हैं और अब देखना होगा कि क्या इस बार वीकेंड के वॉर पर क्या धूम मचने वाली है। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *