
सलमान खान।
बिग बॉस 19 की शुरुआत हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और घर में बवाल पर बवाल मच रहे हैं। दोस्ती भी दुश्मनी में बदलती नजर आ रही है। तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद के बीच भी तनातनी बढ़ चुकी है। घरवालों के बीच होने वाले तमाशे के बाद दर्शकों को वीकेंड का वार का बेसब्री से इंतजार रहता है। सलमान खान वीकेंड का वार में घरवालों को उनकी गलतियों पर जमकर सुनाते हैं और अच्छा करने वाले कंटेस्टेंट्स की तारीफ भी करते हैं। लेकिन, इस बार का वीकेंड का वार कुछ अलग होने वाला है, क्योंकि इस हफ्ते शो में सलमान नहीं बल्कि दो अन्य एक्टर घरवालों की क्लास लगाते दिखाई देने वाले हैं।
अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त सलमान खान
सलमान खान के फैन इस वीकेंड का वार में निराश हो सकते हैं, क्योंकि इस हफ्ते सलमान खान शो होस्ट करते दिखाई नहीं देंगे। दरअसल, सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ के लिए लद्दाख रवाना हो चुके हैं, जहां फिल्म के कुछ बड़े एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग होनी है। ऐसे में इस वीकेंड का वार में सलमान खान दिखाई नहीं देंगे। जिसके चलते दो अन्य स्टार बिग बॉस 19 का अपकमिंग वीकेंड का वार होस्ट करते दिखाई देंगे।
अक्षय कुमार और अरशद वारसी होस्ट करेंगे वीकेंड का वार
सलमान खान की जगह इस बार दो-दो जॉली यानी अक्षय कुमार और अरशद वारसी इस बार वीकेंड का वार होस्ट करते नजर आएंगे। दरअसल, 19 सितंबर को ‘जॉली एलएलबी 3’ रिलीज होनी है, जिसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी लीड रोल में नजर आएंगे। अब दोनों स्टार बिग बॉस 19 में अपनी फिल्म को प्रमोट करते और शो होस्ट करते नजर आएंगे और साथ ही साथ घरवालों की क्लास लेते भी दिखाई देंगे। ऐसे में दर्शक अपकमिंग वीकेंड का वार को लेकर काफी उत्साहित हैं।
बैटल ऑफ गलवान से सलमान खान का लुक आउट
हाल ही में बैटल ऑफ गलवान से सलमान खान का फर्स्ट लुक जारी किया गया है, जिसमें सुपरस्टार आर्मी की वर्दी में मूंछों के साथ बेहद इंटेंस लुक में दिखाई दिए। अपूर्व लाखिया के डायरेक्शन में बन रही ‘बैटल ऑफ गलवान’ में 2020 की गलवान घाटी में चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच हुई लड़ाई के समय की कहानी दिखाई जाएगी। इस फिल्म में सलमान खान के साथ चित्रांगदा सिंह लीड रोल में होंगी। बैटल ऑफ गलवान के अलावा सलमान खान के अलावा अन्य प्रोजेक्ट्स भी हैं। वह दबंग फ्रेंचाइजी पर भी काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः
Latest Bollywood News
Leave a Reply