
बिग बॉस 19।
बिग बॉस 19 के घर के अंदर ड्रामा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। बिग बॉस के हालिया एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां प्रतियोगी नॉमिनेशन टास्क के दौरान खुलकर एक-दूसरे पर तीखी टिप्पणी करते दिखे। इस नॉमिनेशन टास्क में प्रतियोगियों को जोड़ियों में बांट दिया गया था, जिसमें लड़के बाहर स्कूटर के हॉर्न बजा रहे थे और लड़कियां अधिकतम ध्यान भटकाने के लिए अंदर मेकअप स्टेशन पर शोर मचा रही थीं। इसी नॉमिनेशन टास्क में कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल की दोस्ती भी टूट गई और अभिषेक बजाज की एक गलती का खामियाजा आवेज दरबार और नगमा मिराजकर को उठाना पड़ा।
कुनिका के कमेंट से दुखी हुईं तान्या मित्तल
कुनिका सदानंद के तीखे कमेंट्स से तान्या मित्तल इतनी निराश हो गईं कि वह रोने लगीं और इसी दौरान उन्होंने अपने अतीत के उस नाज़ुक पल का खुलासा किया जब उन्होंने आत्महत्या के बारे में सोचा था। इसी के साथ उन्होंने अपनी मां के संघर्षों पर भी खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे जब वह 19 साल की थीं, उनके पिता उनकी शादी करा देना चाहते थे और इस दौरान उनकी मां ही थीं जो उनके साथ खड़ी रहीं और आज वह अपनी मां के सपोर्ट के चलते ही यहां पहुंची हैं।
नॉमिनेशन टास्क में नतालिया-मृदुल की बारी
आज रात के एपिसोड में, बाकी घरवालों ने टास्क वहीं से शुरू किया जहां से खत्म हुआ था। अगली जोड़ी मृदुल और नतालिया की थी। अभिषेक ने नतालिया का ध्यान भटकाने की कोशिश की, जबकि फराहाना भट्ट ने मृदुल को निशाना बनाया। टास्क तब विवादास्पद हो गया जब मृदुल को चोट लग गई, और कई लोगों का मानना था कि नतालिया ने इस महत्वपूर्ण क्षण में उनका साथ नहीं दिया, जिससे घर के अंदर अन्याय की अफवाहें फैलने लगीं।
जीशान और नीलम पर प्रेशर
अगली जोड़ी, ज़ीशान क़ादरी और नीलम गिरी की थी, जो कुनिका, तान्या, गौरव, फरहाना और अमाल जैसे घरवालों के निशाने पर आ गए, जिन्होंने मिलकर उन्हें असंतुलित करने की कोशिश की। वहीं जब कुनिका सदानंद और अमाल मलिक की बारी आई तो तान्या मित्तल और नीलम गिरी ने कुनिका को उनके बयानों के लिए जमकर खरी-खोटी सुनाई। वहीं अभिषेक बजाज, शहबाज और नतालिया अमाल का ध्यान भटकाने की कोशिश करते दिखे। नीलम ने ये भी कहा- ‘आप हमारी रोल मॉडल थीं, आपको तान्या से ऐसे बात नहीं करनी चाहिए थी।’ गौरव खन्ना ने भी इस दौरान कुनिका सदानंद को उनके बयानों के लिए कन्फ्रंट किया और कहा कि उन्होंने जिस तरह से तान्या से बात की, वह बहुत ही बुरा था।
इन पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार
नॉमिनेशन टास्क के बाद बिग बॉस ने ऐलान किया कि जो दो जोड़ियां इस बार घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुई हैं वह मृदुल तिवारी, नतालिया और आवेज दरबार और नगमा मिराजकर हैं। वहीं नॉमिनेशन टास्क के बाद एक बार फिर घर में घमासान शुरू हो गया। टास्क के बाद अमाल मलिक, नीलम गिरी को चेतावनी देते हैं कि आज जो सब तान्या के साथ हो रहा है वह कल को तुम्हारे साथ होगा। इस पर नीलम कहती हैं कि उनके साथ ऐसा नहीं होने वाला। वहीं अन्य घरवाले साथ बैठकर कुनिका को लेकर बात करते हैं और कहते हैं कि उन्हें एक लिमिट तक ही रिस्पेक्ट देना चाहिए।
ये भी पढ़ेंः
Leave a Reply