MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

‘बिग बॉस 19’ के घर में हाथापाई, इस कंटेस्टेंट की नाक से निकला खून


bigg boss 19- India TV Hindi
Image Source : @BIGGBOSS/X
कैप्टेंसी टास्क में हिस्सा लेते बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट।

सलमान खान के होस्टेड रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में अब कॉम्पटीशन और भी दिलचस्प होता जा रहा है। कंटेस्टेंट्स अपनी राय, लव एंगल्स और झगड़ों के जरिए दर्शकों का ध्यान खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। हाल ही में आए नए प्रोमो में दिखाया गया है कि कैप्टेंसी टास्क के दौरान घर में जोरदार बहस, धक्का-मुक्की और चोट की घटनाएं सामने आई हैं, जिसने दर्शकों और नेटिजन्स को चौंका दिया है। पिछले कैप्टेंसी टास्क में कुनिका सदानंद को घर की कैप्टन बनने का मौका मिला था, लेकिन घरवालों के विरोध और दबाव के चलते उन्होंने खुद ही कैप्टेंसी छोड़ दी थी। 

कैप्टेंसी टास्क में लगी चोट

अब इस हफ्ते एक नया कैप्टेंसी टास्क रखा गया है, जिसमें कंटेस्टेंट्स को दौड़कर एक विशेष मशीन तक पहुंचना था। जो भी प्रतियोगी सबसे पहले मशीन तक पहुंचेगा, वह घर का नया कैप्टन बनेगा। टास्क की शुरुआत होते ही सभी कंटेस्टेंट्स जोश में दौड़ पड़े। इसी दौरान अभिषेक बजाज ने मृदुल तिवारी को जोर से धक्का दे दिया, जिससे वह गिर पड़े और उन्हें नाक व होंठ पर चोटें आईं। चोट लगने के तुरंत बाद मृदुल प्राथमिक उपचार के लिए लिविंग रूम की ओर भागे। इस घटना से पूरे घर में हंगामा मच गया। बसीर अली, जो पहले से ही टास्क में गंभीर थे, इस हादसे के बाद गुस्से में भर उठे। उन्होंने अभिषेक पर गलत दिशा में दौड़ने और बाकी घरवालों को चोट पहुंचाने का आरोप लगाया।

यहां देखें पोस्ट

बसीर और अभिषेक में भिड़ंत

बसीर और अभिषेक के बीच जोरदार बहस हुई, जिसमें बसीर ने उनके आक्रामक रवैये पर सवाल उठाए। वहीं, अभिषेक ने किसी भी तरह की गलती मानने से इनकार कर दिया और खुद को डिफेंड करने में लगे रहे। टास्क के दौरान मृदुल को लगी चोट ने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है। बिग बॉस के नियमों के अनुसार, शो में किसी भी तरह की फिजिकल वॉयलेंस पर जीरो टॉलरेंस है। अगर किसी कंटेस्टेंट ने जानबूझकर किसी को नुकसान पहुंचाया हो तो उसे शो से बाहर निकाला जा सकता है या कड़ी सजा दी जाती है। 

ये कंटेस्टेंट हैं नॉमिनेट

इस हफ्ते घर में पांच कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं, तान्या मित्तल, मृदुल तिवारी, आवेज दरबार, कुनिका सदानंद और अमाल मलिक। इन पांचों में से किसी एक का सफर इस हफ्ते खत्म हो सकता है। घर के माहौल की बात करें तो अब यह और भी गर्माता जा रहा है। कंटेस्टेंट्स के बीच बढ़ती हुई प्रतिस्पर्धा और झगड़े दर्शकों के लिए शो को और रोमांचक बना रहे हैं। खासकर प्रणित मोरे और जीशान कादरी के बीच की बहस, जिसमें जीशान को ‘केरोसिन’ तक कहा गया, ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि मृदुल को लगी चोट के लिए आखिर किसे दोषी माना जाएगा और क्या अभिषेक बजाज को इसके लिए कोई सजा दी जाएगी। आने वाला एपिसोड यकीनन हाई वोल्टेज ड्रामा से भरपूर होगा।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *