बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियां तैयारी में जुटी हुई हैं. कहीं बैठकें हो रही हैं तो कहीं सम्मेलन हो रहा है. इस बीच गुरुवार (04 सितंबर, 2025) को दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में ‘हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा’ का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ. पार्टी के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इसका उद्घाटन किया. अधिवेशन में 10 प्रस्ताव पारित किए गए.
पारित 10 प्रमुख प्रस्तावों को एक नजर में पढ़ें
1. पीएम मोदी की मां को अपमानित करने पर इंडिया गठबंधन के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित.
2. बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी पर विस्तृत चर्चा.
3. प्रत्येक दलित परिवार को पांच डिसमिल जमीन पर घर बनाने के लिए सरकार से मांग.
4. समान शिक्षा प्रणाली लागू करने पर जोर.
5. बिहार चुनाव में अधिक सीटों पर मजबूती से लड़ने का संकल्प.
6. सामाजिक समीकरण और विचार-विमर्श.
7. भूमिहीन परिवारों, दलित-पिछड़े-अतिपिछड़े व भूतपूर्व सैनिकों को कृषि जमीन का मालिक बनाने की मांग.
8. बिहार से बाहर पलायन कर चुके मजदूरों की वापसी और रोजगार की व्यवस्था.
9. वृद्धा पेंशन सहित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर चर्चा.
10. गरीब और वंचित लोगों तक अधिकतम लाभ पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने का निर्णय.
‘जनता के बीच जाएं पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता’
राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में अभी लगभग एक महीना शेष है. ऐसे में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता लगातार जनता के बीच जाएं. उन्होंने मांग की है कि बिहार से बाहर काम कर रहे मजदूरों के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ताकि उन्हें मतदान करने में कोई कठिनाई न हो.
दूसरी ओर मांझी ने कहा कि जीएसटी की दरों में कमी की गई है. 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत और 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे गरीबों और मजदूरों को ऐतिहासिक लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए 34 महत्वपूर्ण निर्णय उन्होंने लिए थे, जिनमें से कुछ का अब तक अनुपालन नहीं हुआ है. समय रहते उन फैसलों को भी लागू किया जाना चाहिए.
क्या बोले संतोष कुमार सुमन?
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दें. धैर्य और संयम रखना होगा तब ही सफलता मिलेगी. जो मेहनत करेगा जमीन मजबूत करेगा उसी को पार्टी मौका देगी. नेतृत्व पर भरोसा रखें आपकी अपेक्षा अनुरूप हम सीटें लेंगे.
Leave a Reply