
दरअसल हम बात कर रहे हैं अक्षय कुमार की वाइफ ट्विकंल खन्ना की बहन रिंकी खन्ना की बेटी की. इनका नाम नाओमिका सरन है.

नाओमिका सरन का नाम लाइमलाइट में तब आया था. जब वो अपनी सुपरस्टार नानी डिंपल कपाड़िया के साथ एक इवेंट में शामिल हुई थी.

इस दौरान नाओमिका का लुक और खूबसूरती देख यूजर्स उनपर दिल हार बैठे थे. सोशल मीडिया पर कई दिनों तक उनकी ये तस्वीरें वायरल होती रही थी.

नाओमिका महज 20 साल की हैं. लेकिन स्टाइल और खूबसूरती में वो बड़ी-बड़ी हीरोइन्स को कड़ी टक्कर देती हैं.

इस बात का सबूत नाओमिका की ये तस्वीरें भी दे रही हैं. जो उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.

नाओमिका का लुक देख कुछ यूजर्स तो उन्हें आने वाली सुपरस्टार तक कह डालते हैं. साथ ही ये भी कहते हैं वो बॉलीवुड के सभी स्टारकिड्स में से सबसे खूबसूरत हैं.

इस फोटो में नाओमिका की अदाएं बिल्कुल उनकी मां रिंकी खन्ना जैसी लग रही हैं. उनकी ये मासूमियत फैंस के दिलों पर छाई हुई है.

बता दें कि नाओमिका अपने कजिन यानि अक्षय कुमार के बेटे आरव के साथ बेहद खास बॉन्ड शेयर करती हैं. अक्सर दोनों एक-दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर करते हैं.
Published at : 09 Sep 2025 09:44 PM (IST)
Tags :
Akshay Kumar Naomika Saran
Leave a Reply