
अनन्या पांडे इस येलो फ्लोरल प्रिंट ड्रेस में बेहद ग्रेसफुल नजर आई. ये कॉरसेट स्टाइल ड्रेस में अनन्या फ्रेश समर वाइब दे रहीं हैं. ओपन हेयर और न्यूड मेकअप ने उनकी ब्यूटी को और भी निखार दिया.

इस व्हाइट फ्लोरल प्रिंट साड़ी में आलिया भट्ट बला की हसीन देख रहीं हैं, व्हाइट साड़ी के साथ ब्ल्यू बॉर्डर वर्क ने लुक को अट्रैक्टिव बनाया. साथ ही आलिया का ये सादगी भरा अंदाज उनकी खूबसूरती को निखार रहा है.

कियारा आडवाणी व्हाइट फ्लोरल मैक्सी ड्रेस में रेड रोज प्रिंट्स के साथ बेहद ग्रेसफुल नजर आईं. स्वीटहार्ट नेकलाइन और लेस डिटेलिंग ने लुक को विंटेज चार्म दिया, साथ ही चोकर नेकलेस और गोल्डन ब्रेसलेट्स के साथ उनका ये इंडो-वेस्टर्न स्टाइल एकदम यूनिक और अट्रैक्टिव लगा.

जैकलीन फर्नांडीज ने ब्लैक फ्लोरल क्रॉप टॉप और लहंगे में मॉडर्न-ट्रेडिशनल वाइब को खूबसूरती से मिलाया. रेड, व्हाइट और येलो फूलों का प्रिंट डार्क बेस पर जबरदस्त कॉन्ट्रास्ट बनाता है. स्टेटमेंट ज्वेलरी और ड्रामैटिक अंदाज इस लुक को अट्रैक्टिव और पावरफुल बना रहे हैं.

जाह्नवी कपूर का यह फ्लोरल मिडी लुक बिल्कुल समर-फ्रेश वाइब देता है. पिंक रिबन डिटेलिंग वाला सिंगल-स्ट्रैप कोर्सेट टॉप और फ्लोरल प्रिंटेड स्कर्ट का कॉम्बो उन्हें और भी चमकाता है. नैचुरल वेव हेयरस्टाइल इस आउटफिट को और भी एलिगेंट बना रहे हैं.

सोनम बाजवा ने पेस्टल पिंक फ्लोरल सूट में सादगी और स्टाइल का परफेक्ट बैलेंस दिखाया. नीले-गुलाबी प्रिंट और लेस डिटेलिंग ने उनके लुक को और खास बनाया. मैचिंग दुपट्टा और मिनिमल ज्वेलरी ने इस आउटफिट को क्लासी और मॉडर्न टच दिया.

जॉर्जिया एंड्रियानी क्रीम और गोल्डन फ्लोरल आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगीं. सुनहरी कढ़ाई वाला ब्लाउज और पिंक फूलों से सजी फ्लोई स्कर्ट ने उनके लुक को ड्रीमी टच दिया. खुले बाल और मिनिमल ज्वेलरी ने इस स्टाइल की खूबसूरती को और निखार दिया.
Published at : 05 Sep 2025 08:46 PM (IST)
Leave a Reply