
‘बागी 4’ के गाने ‘ये मेरा हुस्न’ में हरनाज कौर का ग्लैमरस अवतार छा गया है. लेकिन कई यूजर्स ने गाने में उन्हें देखकर ‘नई दीपिका पादुकोण’ कह दिया है. हरनाज का ये अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

गाने में हरनाज बीच पर बिकिनी में अपने टोन्ड फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.

गाने को तनीष्क बागची ने कंपोज किया है, आवाज दी है शिल्पा राव ने, बोल लिखे हैं समीर अंजन ने और कोरियोग्राफी बॉस्को मार्टिस ने की है.

गौरतलब है कि ‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग’ में भी दीपिका पादुकोण ने मोनोकिनी में गजब अंदाज दिखाया था, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. उस गाने को भी शिल्पा राव ने ही गाया था.

अब फैंस को ‘बेशरम रंग’ और ‘ये मेरा हुस्न’ एक जैसा लग रहा है. एक यूजर ने लिखा- ‘सस्ता बेशरम रंग. कुछ ने इसे Besharam Rang 2.0’ और ‘Besharam Rang lite’ बताया. कुछ फैंस ने तो हरनाज को ‘नई दीपिका पादुकोण’ तक कह डाला.

‘बागी 4’ इस एक्शन फ्रैंचाइजी की चौथी किस्त है, जिसकी शुरुआत 2016 में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर के साथ हुई थी.

फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने लिखा और प्रोड्यूस किया है, जबकि निर्देशन किया है ए. हर्षा ने. फिल्म में टाइगर श्रॉफ, हरनाज़ संधू और संजय दत्त के अलावा सोनम बाजवा भी मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.

इससे पहले ‘बागी 4’ के ही गाने ‘बहली सोहणी’ में हरनाज की टाइगर श्रॉफ के साथ झलक दिखाई गई थी, तब फैंस ने उनकी तुलना प्रियंका चोपड़ा से की थी. हरनाज की शानदार वजन कम करने की ट्रांसफॉर्मेशन ने भी लोगों को चौंका दिया था.
Published at : 09 Sep 2025 08:51 PM (IST)
Leave a Reply