
इमरान हाशमी की फिल्म ‘आवारापन’ साल 2007 में आई थी और इसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. फिल्म के साथ ही इसके गाने भी काफी पॉपुलर हुए थे.

इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म आवारापन 2 को लेकर भी चर्चा हो रही है, दरअसल इमरान हाशमी ने अपने 46वें जन्मदिन के मौके पर फैंस को बड़ा और खास तोहफा दिया है. एक्टर ने अपनी फिल्म ‘आवारापन 2’ का ऐलान कर दिया है. उन्होंने इसका टीजर जारी किया है. साथ ही इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है.

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार निर्देशक विक्रम भट्ट की इस मूवी के लिए दिशा पाटनी को लीड एक्ट्रेस के तौर पर कास्ट किया गया है.

इस मूवी में इमरान हाशमी को शिवम् पंडित के रोल में देखा जाएगा, वहीं दूसरी ओर दिशा पाटनी के किरदार को लेकर मेकर्स ने चीजें अभी सीक्रेट रखी हैं.

फिल्म में दिशा इमरान हाशमी के साथ रोमांस फरमाती हुईं नजर आएंगी. जल्द ही मेकर्स इसको लेकर आधिकारिक एलान करते हुए भी दिखाई देंगे.

ये पहला मौका होगा जब इमरान हाशमी और दिशा पाटनी किसी मूवी एक साथ स्क्रीन पर दिखाई देंगे.

दिशा पाटनी के वर्कफ्रंट पर इस समय ‘वेलकम टू द जंगल’ और विशाल भारद्वाज की एक्शन-थ्रिलर फिल्म में कैमियो भूमिका शामिल है, जिसमें वह शाहिद कपूर के साथ दिखाई देंगी.

बताया जा रहा है कि ‘आवारापन 2’ की शूटिंग इसी साल सितंबर के लास्ट या अक्टूबर की शुरुआत में शुरू कर दी जाएगी.
Published at : 10 Sep 2025 03:19 PM (IST)
Leave a Reply