MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

रेखा की 10 खूबसूरत तस्वीरें, 70 साल की उम्र में भी हुस्न की मल्लिका लगती हैं दिग्गज अभिनेत्री


रेखा का यह लुक बेहद रॉयल अंदाज़ में है. उन्होंने कॉपर-ब्रॉन्ज़ कलर का हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला शरारा-सूट पहना है, जिसे मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया है. गले में भारी नेकपीस, माथे पर माथापट्टी, हाथों में ज्वेलरी और हाई हील्स उनके लुक को और भी क्लासी बना रहे हैं. डार्क रेड लिपस्टिक और ओपन कर्ली हेयर उनके इस ट्रेडिशनल और रॉयल अंदाज़ को ग्रेसफुल बना रहा हैं.

रेखा का यह लुक बेहद रॉयल अंदाज़ में है. उन्होंने कॉपर-ब्रॉन्ज़ कलर का हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला शरारा-सूट पहना है, जिसे मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया है. गले में भारी नेकपीस, माथे पर माथापट्टी, हाथों में ज्वेलरी और हाई हील्स उनके लुक को और भी क्लासी बना रहे हैं. डार्क रेड लिपस्टिक और ओपन कर्ली हेयर उनके इस ट्रेडिशनल और रॉयल अंदाज़ को ग्रेसफुल बना रहा हैं.

इस लुक मे रेखा ने एक ड्रामैटिक अंदाज़ रखा है. उन्होंने गहरे मरून वेलवेट का ऑफ-शोल्डर गाउन पहना है, जिसे मैचिंग हेडगियर ने और भी ग्रैंड बना दिया. लंबे झुमके, हैवी कंगन और रिंग्स इस लुक में एक्स्ट्रा चमक जोड़ रहे हैं. डार्क मेकअप और कॉन्फिडेंट पोज़ उनकी ग्रेस और एलीगेंस को और निखार रहे हैं.

इस लुक मे रेखा ने एक ड्रामैटिक अंदाज़ रखा है. उन्होंने गहरे मरून वेलवेट का ऑफ-शोल्डर गाउन पहना है, जिसे मैचिंग हेडगियर ने और भी ग्रैंड बना दिया. लंबे झुमके, हैवी कंगन और रिंग्स इस लुक में एक्स्ट्रा चमक जोड़ रहे हैं. डार्क मेकअप और कॉन्फिडेंट पोज़ उनकी ग्रेस और एलीगेंस को और निखार रहे हैं.

इस तस्वीर मे रेखा ने गोल्डन रेशमी साड़ी पहनी है, जिसे गजरे से सजे क्लासिक हेयरबन और बड़े झुमकों ने पूरा किया. लाल बिंदी, लाल लिपस्टिक और सटल मेकअप उनके ट्रेडिशनल अंदाज़ को बेहद खूबसूरत और रॉयल टच दे रहे हैं.

इस तस्वीर मे रेखा ने गोल्डन रेशमी साड़ी पहनी है, जिसे गजरे से सजे क्लासिक हेयरबन और बड़े झुमकों ने पूरा किया. लाल बिंदी, लाल लिपस्टिक और सटल मेकअप उनके ट्रेडिशनल अंदाज़ को बेहद खूबसूरत और रॉयल टच दे रहे हैं.

इस तस्वीर में रेखा बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने गोल्डन आउटफिट के साथ भारी कुंदन वाले गहने पहने हैं – जैसे बड़ा हार, माथापट्टी, झुमके और अंगूठियां. माथे और बालों पर सजे गहने उन्हें और खास बना रहे हैं. गहरी आँखों का मेकअप और गहरे रंग की लिपस्टिक उनके लुक को और निखार रहे हैं. कुल मिलाकर उनका ये लुक ही रॉयल लग रहा है.

इस तस्वीर में रेखा बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने गोल्डन आउटफिट के साथ भारी कुंदन वाले गहने पहने हैं – जैसे बड़ा हार, माथापट्टी, झुमके और अंगूठियां. माथे और बालों पर सजे गहने उन्हें और खास बना रहे हैं. गहरी आँखों का मेकअप और गहरे रंग की लिपस्टिक उनके लुक को और निखार रहे हैं. कुल मिलाकर उनका ये लुक ही रॉयल लग रहा है.

इस तस्वीर में रेखा ने गोल्डन और नीले रंग का आउटफिट पहना है, जिस पर मेशेड डिजाइन बना है. सिर पर पंखों जैसा बड़ा, भारी हेडगियर उनके पूरे लुक को कापी अलग और अनोखा बना रहा है. गहरे मेकअप औऱ डार्क लिपस्टिक के साथ उनका अंदाज़ बेहद इन्फ्लुएंस कर रहा है.

इस तस्वीर में रेखा ने गोल्डन और नीले रंग का आउटफिट पहना है, जिस पर मेशेड डिजाइन बना है. सिर पर पंखों जैसा बड़ा, भारी हेडगियर उनके पूरे लुक को कापी अलग और अनोखा बना रहा है. गहरे मेकअप औऱ डार्क लिपस्टिक के साथ उनका अंदाज़ बेहद इन्फ्लुएंस कर रहा है.

इस लुक में रेखा ने गुलाबी और गोल्डन काम वाली भारी लहंगा-चोली पहनी है, जिसके साथ बहुत सारे गहनों पहने गए है. लंबे गजरे से सजी चोटी, मांगटीका, हार, चूड़ियां और पायल उनके लुक को और भी निखार रहे हैं. लाल लिपस्टिक और मेकअप के साथ वे बिल्कुल प्रिंसेस लग रही हैं.

इस लुक में रेखा ने गुलाबी और गोल्डन काम वाली भारी लहंगा-चोली पहनी है, जिसके साथ बहुत सारे गहनों पहने गए है. लंबे गजरे से सजी चोटी, मांगटीका, हार, चूड़ियां और पायल उनके लुक को और भी निखार रहे हैं. लाल लिपस्टिक और मेकअप के साथ वे बिल्कुल प्रिंसेस लग रही हैं.

रेखा ने इस तस्वीर में ब्लैक-व्हाइट स्ट्राइप वाला पैंटसूट पहना है, जिसके साथ बड़े सफेद फ्रिल्स उनकी ड्रेस को ड्रैमेटिक लुक दे रहे हैं. सिर पर ब्लैक हैट और नेट वेल, गहरे मेकअप और डार्क लिपस्टिक के साथ उनका यह स्टाइल एकदम फैशन-फॉरवर्ड लग रहा है.

रेखा ने इस तस्वीर में ब्लैक-व्हाइट स्ट्राइप वाला पैंटसूट पहना है, जिसके साथ बड़े सफेद फ्रिल्स उनकी ड्रेस को ड्रैमेटिक लुक दे रहे हैं. सिर पर ब्लैक हैट और नेट वेल, गहरे मेकअप और डार्क लिपस्टिक के साथ उनका यह स्टाइल एकदम फैशन-फॉरवर्ड लग रहा है.

रेखा ने इस लुक में गोल्डन और भारी कढ़ाई वाले आउटफिट के साथ जड़ाऊ गहने पहने हैं. सिर पर बड़ा हेडगियर उन्हें महारानी जैसी लुक दे रहा है. गहरे आई-मेकअप और डार्क लिपस्टिक के साथ उनका यह लुक एलीगेंस को बखूबी दिखा रहा है.

रेखा ने इस लुक में गोल्डन और भारी कढ़ाई वाले आउटफिट के साथ जड़ाऊ गहने पहने हैं. सिर पर बड़ा हेडगियर उन्हें महारानी जैसी लुक दे रहा है. गहरे आई-मेकअप और डार्क लिपस्टिक के साथ उनका यह लुक एलीगेंस को बखूबी दिखा रहा है.

इस लुक में रेखा ने सफेद सिल्क साड़ी पहनी है, जिसे गोल्डन बॉर्डर ने और खास बना दिया है. कानों में स्टेटमेंट ज्वेलरी, लाल बिंदी और लाल लिपस्टिक उनके लुक को क्लासिक टच देती है. हाथ में गोल्डन पॉटली बैग उनके पूरे अंदाज़ को एलीगेंट और ग्रेसफुल बना रहा है.

इस लुक में रेखा ने सफेद सिल्क साड़ी पहनी है, जिसे गोल्डन बॉर्डर ने और खास बना दिया है. कानों में स्टेटमेंट ज्वेलरी, लाल बिंदी और लाल लिपस्टिक उनके लुक को क्लासिक टच देती है. हाथ में गोल्डन पॉटली बैग उनके पूरे अंदाज़ को एलीगेंट और ग्रेसफुल बना रहा है.

रेखा इस लुक में एक दम मुग़ल-ए-आज़म की अनारकली जैसी लग रही हैं — रॉयल, ग्रेसफुल और टाइमलेस. वो एक घेर वाला अनारकली सूट पहने हुए हैं, जो गोल्डन बॉर्डर के साथ रॉयल ऑफ-व्हाइट रंग में है. सिर पर माथापट्टी और भारी जड़ाऊ गहने उनकी खूबसूरती को और निखार रहे हैं. इस तस्वीर में वो कथक स्टाइल में घूमती हुई नज़र आ रही हैं, जिससे उनका लुक और दुपट्टा बेहद खूबसूरती से लहरा रहा है.

रेखा इस लुक में एक दम मुग़ल-ए-आज़म की अनारकली जैसी लग रही हैं — रॉयल, ग्रेसफुल और टाइमलेस. वो एक घेर वाला अनारकली सूट पहने हुए हैं, जो गोल्डन बॉर्डर के साथ रॉयल ऑफ-व्हाइट रंग में है. सिर पर माथापट्टी और भारी जड़ाऊ गहने उनकी खूबसूरती को और निखार रहे हैं. इस तस्वीर में वो कथक स्टाइल में घूमती हुई नज़र आ रही हैं, जिससे उनका लुक और दुपट्टा बेहद खूबसूरती से लहरा रहा है.

Published at : 06 Sep 2025 01:58 PM (IST)

Preferred Sources

बॉलीवुड फोटो गैलरी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *