
काजल अग्रवाल ने अपने अभिनय की शुरुआत 2004 की हिंदी फिल्म “क्यों! हो गया ना…” से की, इस फिल्म में ऐश्वर्या राय , अमिताभ बच्चन और विवेक ओबेरॉय जैसे बड़े कलाकार भी थे. साल 2007 में उन्होंने तेलुगु फिल्म “लक्ष्मी कल्याणम” के साथ तेलुगु फिल्मों में कदम रखा. फिर साल 2011 में रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम से बॉलीवुड में मुख्य भूमिकाओं में वापसी की.अपनी दमदार एक्टिंग और सादगी से काजल ने करोड़ों दिलों को जीत लिया है. परफॉर्मेंस के साथ-साथ काजल अपने स्टाइल और खूबसूरती को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.

काजल अग्रवाल को खूबसूरती की बात करें तो इस पिंक कलर की साड़ी में वो बेहद हसीन दिख रहीं है, सिंपल एक्सेसरीज, सॉफ्ट कर्ली हेयर और मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने इस लुक को और भी ग्रेसफुल बनाया.

इस बॉडीकॉन ड्रेस से एक्ट्रेस बहुत गोरेर्जिस दिख रहीं हैं, उनका ये स्टाइलिश अंदाज उन्हें और भी खूबसूरत बना रहा है.

इस व्हाइट फ्लोरल प्रिंट आउटफिट में काजल का ये लुक बहुत ही ग्लैमरस है, न्यूड मेकअप, सिंपल एक्सेसरीज और जुड़ा बना कर उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया.

इस मरून साड़ी में काजल बेहद खूबसूरत दिख रहीं हैं, स्लीवलेस ब्लाउस, मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर के साथ उन्होंने इस लुक को ग्लैमरस टच दिया.

इस डेनिम आउटफिट में काजल गजब की दिख रहीं हैं, न्यूड मेकअप , शॉर्ट हेयर और हाई हील्स के साथ उनका ये लुक उन्हें स्टाइलिश बना रहा है.

इस ब्लैक साड़ी में एक्ट्रेस कमाल की दिख रहीं हैं. डीप नेक ब्लाउस, नेकलेस, और ओपन हेयर के साथ उनका ये देसी अंदाज उन्हें और भी उभार रहा है.

इस बॉडीकॉन ड्रेस में काजल का ये लुक रॉयल वाइब दे रहा है, मिनिमल मेकअप, खुले बाल और कॉन्फिडेंट पोज के साथ उनका ये अंदाज उन्हें भी एलिगेंट और स्टाइलिश बना रहा है.

इस तस्वीर में एक्ट्रेस ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आ रहीं हैं. ईयरिंग्स, न्यूड मेकअप और स्ट्रेट हेयर के साथ उन्होंने इस लुक को और भी ग्रेसफुल बनाया.

एक्ट्रेस की वर्कफ्रंट की बाते करें तो एक्ट्रेस बॉलीवुड फिल्म रामायण में मंदोदरी के किरदार में नजर आने वालीं हैं.
Published at : 09 Sep 2025 03:00 PM (IST)
Tags :
:Ramayana Kajal Aggarwal
Leave a Reply