
मनीषा कोइराला का जन्म 16 अगस्त 1970 को नेपाल की राजधानी काठमांडू में हुआ था. उनका ताल्लुक नेपाल के शाही परिवार से है.

एक्ट्रेस के दादा विशेश्वर प्रसाद नेपाल के प्रधानमंत्री और पिता प्रकाश कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.

1989 में मनीषा ने नेपाली फिल्म ‘फेरी भेटौला’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.

इसके बाद सुभाष घई की फिल्म ‘सौदागर’ से मनीषा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. मनीषा को उनकी पहली फिल्म से इंडस्ट्री और दर्शकों के बीच जबरदस्त पहचान मिली.

2004 में, उन्होंने फिल्म ‘पैसा वसूल’ के साथ एक निर्माता के रूप में अपनी शुरुआत की, जिसने बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन किया.

वहीं कुछ सालों बाद उनके कैंसर का पता चला, जिसके बाद 6 महीनों तक जिंदगी की लड़ाई लड़ीं और इसमें उनकी जीत हुई. इस दौरान उन्होंने फिल्मों से भी ब्रेक लिया.

साल 2018 में मनीषा फिल्म ‘संजू’ में नजर आईं और लोगों को उनका अभिनय काफी पसंद आया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

मनीषा कोइराला को पर्दे पर आखिरी बार 2024 में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में देखा गया था.

2010 में मनीषा कोइराला सम्राट दहल, जो एक नेपाली बिजनेस मैन हैं, उनसे शादी की थी. लेकिन शादी के 6 महीने के बाद ही उनके रिश्ते में कड़वाहट आ गई और 2012 में उनका तलाक हो गया. सम्राट दहल और मनीषा कोइराला की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी.

मनीषा कोइराला फिलहाल सिंगल लाइफ जी रही हैं. उन्होंने कहा है कि वह अपने जीवन में किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगी.
Published at : 09 Sep 2025 08:57 PM (IST)
Tags :
Manisha Koirala Heeramandi
Leave a Reply