
टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा श्वेता तिवारी अपनी खूबसूरती और एलीगेंट पर्सनालिटी के लिए जानी जाती हैं.उनकी बेटी पलक तिवारी भी बिल्कुल अपनी मां की तरह बेहद सुंदर और आकर्षक दिखती हैं.अक्सर सोशल मीडिया पर मां-बेटी की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं और हर बार फैन्स दोनों की खूबसूरती और स्टाइल की तुलना करने लगते हैं.

श्वेता तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग और छोटे-मोटे रोल्स से की थी. लेकिन उन्हें असली पहचान 2001 में टीवी शो ‘कसौटी ज़िंदगी की’ से मिली. इस शो में उन्होंने प्रेरणा का किरदार निभाया, जो आज भी टीवी की सबसे आइकॉनिक भूमिकाओं में गिना जाता है.

श्वेता तिवारी की बेटी पलक भी अपनी मां से फेम और नेम में पीछे नहीं हैं. उन्होंने भी बेहद कम उम्र में ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है.

श्वेता तिवारी की निजी जिंदगी भी अक्सर सुर्खियों में रही है. उनकी पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी और पलक इन्हीं दोनों की बेटी हैं. बाद में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की और उनका एक बेटा रेयांश है.

पलक तिवारी के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग और म्यूजिक वीडियो से की.उनकी खूबसूरती और आत्मविश्वास से भरी पर्सनालिटी ने उन्हें जल्द ही इंडस्ट्री में पहचान दिला दी.

तो वहीं श्वेता तिवारी सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए ही नहीं बल्कि अपनी फिटनेस, खूबसूरती और ग्रेसफुल लुक्स के लिए भी जानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. वह अक्सर अपनी बेटी पलक तिवारी के साथ भी सुर्खियों में रहती हैं.

पलक ने 2021 में फिल्म ‘रोज़ी: द सैफ्रॉन चैप्टर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया. यह फिल्म एक हॉरर-थ्रिलर थी, जिसमें उनकी एक्टिंग की काफी चर्चा हुई. इसके बाद पलक ने बड़े बैनर्स और नामी कलाकारों के साथ भी काम करने का मौका पाया.

श्वेता तिवारी भारतीय टेलीविजन की उन एक्ट्रेसेस में से हैं जिन्होंने न सिर्फ अपनी एक्टिंग से बल्कि अपनी पर्सनालिटी और संघर्ष से भी लोगों को प्रेरित किया है.

दूसरी तरफ पलक तिवारी ने वेब प्लेटफॉर्म्स पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. वो सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (2023) में भी नजर आईं.

यह तस्वीर इस बात का सबूत है कि श्वेता और पलक दोनों ही अपनी-अपनी खूबसूरती और अंदाज़ से एक-दूसरे की सबसे बड़ी प्रेरणा हैं. जहां श्वेता का लुक परंपरागत एलीगेंस को सामने लाता है, वहीं पलक का ट्रेडिशनल लेकिन मॉडर्न टच वाला अंदाज़ युवाओं को आकर्षित करता है.
Published at : 06 Sep 2025 10:34 PM (IST)
Leave a Reply