
वेटरेन एक्ट्रेस ज़ीनत अमान का यह लुक बेहद ग्रेसफुल और रॉयल है. उन्होंने बेबी पिंक सिल्क साड़ी को फुल स्लीव ब्लाउज़ के साथ कैरी किया है. मल्टी-लेयर पर्ल नेकलेस और हाथों में पर्ल ब्रेसलेट्स उनके लुक को क्लासिक टच दे रहे हैं. न्यूड मेकअप, पिंक शेड्स और नैचुरल ग्रे हेयर उन्हें मॉडर्न और एलीगेंट लुक दे रहे हैं.

इस लुक में ज़ीनत बेहद रॉयल और ग्रेसफुल लग रही हैं. उन्होंने गोल्डन कढ़ाई वाली ऑरेंज-कोरल शेड की ट्रेडिशनल राजस्थानी पोशाक पहना है. माथा-पट्टी, हैवी नेकपीस और चूड़ियाँ उनके लुक को पूरा करते हैं. बड़े सनग्लासेज़ उनके लुक में मॉडर्न टच जोड़ रहे हैं.

इस लुक में दिग्गज अभिनेत्री बेहद पावरफुल और स्टाइलिश लग रही है. उन्होंने ग्रीन ब्लेज़र के साथ व्हाइट आउटफिट कैरी किया है, जो उन्हें क्लासी वाइब दे रहा है. डार्क शेड्स, रेड लिपस्टिक और ओपन ग्रे हेयर उनके लुक को ग्लैमरस टच दे रहे हैं. गोल्डन हूप ईयररिंग्स और कॉन्फिडेंट पोज़ इस स्टाइल को और भी आइकॉनिक बना रही हैं.

इस तस्वीर में ज़ीनत ने एक फ्यूज़न स्टाइल दिखाया है. उन्होंने लाल फूलों वाली साड़ी पहनी है, जिस पर उन्होंने हॉट पिंक ओवरकोट डालकर क्लासिक और कंटेम्परेरी फैशन को मिलाया है. बड़े सनग्लासेज़, हैवी ज्वेलरी, चूड़ियाँ और स्टेटमेंट नेकलेस उनके पूरे लुक को रॉयल टच देते हैं.

ज़ीनत का ये लुक बेहद क्लासी और एलीगेंट है. उन्होंने ब्लैक आउटफिट पहना है जिसमें स्लीव्स पर रेड डिटेलिंग है, जो लुक में कॉन्ट्रास्ट एैड कर रहा है. गले में सिंपल पर्ल नेकलेस और मिनिमल ज्वेलरी उनके स्टाइल को ग्रेसफुल बना रही है. पीछे बंधे सिल्वर-ग्रे बाल और बड़े सनग्लासेस उनके पर्सनालिटी को और पावरफुल टच दे रहे हैं.

ज़ीनत ने इस लुक मे ब्राउन वेलवेट आउटफिट पहना है जिसे पर्ल और ग्रीन बीड्स की हैवी लेयर्ड ज्वेलरी के साथ पेयर किया है. बड़े सनग्लासेज़ उनके स्टाइल में मॉडर्न टच दे रहे हैं, हाथों में स्टेटमेंट रिंग्स और कंगन लुक को पूरा कर रहे हैं.

इस तस्वीर में ज़ीनत काफी स्टाइलिश लग रही है. उन्होंने गोल्डन और ग्रीन शेड वाली सिल्की जैकेट पहनी है, जिसे उन्होंने बड़े डार्क सनग्लासेस के साथ कैरी किया है. उनके हाथ में ओवरसाइज़्ड सिल्वर कफ ब्रेसलेट्स हैं, जो पूरे लुक को मॉडर्न स्टेटमेंट बना रहे हैं. खुले सिल्वर-ग्रे बाल और मिनिमल मेकअप उनके कॉन्फिडेंट और आइकॉनिक अंदाज़ को और निखार रहे हैं.

इस लुक में ज़ीनत बेहद ग्लैमरस और रॉयल नज़र आ रहा है. उन्होंने ऑफ-व्हाइट हेवी एम्ब्रॉइडरी वाला गाउन पहना है, जिसमें कंधों पर पिंक फेदर डिटेलिंग उनके आउटफिट को ड्रामेटिक टच दे रही है. गले में ग्रीन स्टोन वाली लेयर्ड ज्वेलरी और हाथों में स्टेटमेंट रिंग्स उनके लुक को काफी सुदंर हैं. बड़े सनग्लासेज़ और ग्रे बाल उनके स्टाइल को मॉडर्न और पावरफुल दिखा रहे हैं.

इस लुक में ज़ीनत काफी स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट नज़र आ रहा है. उन्होंने रेड शर्ट के साथ रेड-व्हाइट प्रिंटेड स्कार्फ कैरी किया है, जो उनके लुक को स्मार्ट और फ्रेश बना रहा है. गोल्डन स्टेटमेंट रिंग्स और ईयररिंग्स उनकी पर्सनालिटी को ग्लैमरस टच दे रहे हैं. नैचुरल ग्रे हेयर, मिनिमल मेकअप और रेड लिपस्टिक उनके अंदाज़ में चार चांद लगा रहे हैं. उनका ये लुक एलीगेंस और मॉडर्निटी का शानदार कॉम्बिनेशन है.

इस तस्वीर में ज़ीनत काफी रिच फील दे रहीं है. उन्होंने डार्क हरे रंग का वेलवेट आउटफिट पहना है जिस पर गोल्डन वर्क है. उनके गले में भारी मल्टी-लेयर्ड ज्वेलरी और बड़े स्टेटमेंट नेकपीस हैं जो पूरे लुक को रॉयल बना रहे हैं. राउंड सनग्लासेज़ और रेड लिपस्टिक इस लुक को पूरा कर रही है.
Published at : 08 Sep 2025 03:01 PM (IST)
Leave a Reply