MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

कॉमेडियन जाकिर खान ने लिया स्टेज शोज से लंबा ब्रेक: 1 साल से बिगड़ी हुई है तबीयत, कहा- बात हाथ से निकले, उससे पहले संभाल लेना चाहिए


2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायरर गार्डन में परफॉर्म करने वाले पहले भारतीय कॉमेडियन होने का इतिहास रचने वाले जाकिर खान अप स्टेज शोज से ब्रेक ले रहे हैं। उन्होंने ये बड़ा फैसला अपने स्वास्थ्य को देखते हुए लिया है। जाकिर ने बताया है कि वो पिछले एक साल से बीमार हैं और इसके बावजूद उन्हें लगातार शोज करने पड़ रहे हैं। हालांकि अब डॉक्टर्स की सलाह पर उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला ले लिया है। हालांकि इससे पहले वो अपना इंडिया टूर पूरा करेंगे।

जाकिर खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से लिखा है, ‘हेल्थ अपडेट, मैं पिछले 10 सालों से लगातार टूर कर रहा हूं। मैं बेहद भाग्यशाली हूं कि मुझे आप सभी का इतना प्यार और स्नेह मिला है। लेकिन इस तरह लगातार टूर करना बहुत सेहतमंद नहीं है। हर किसी को खुश करने की कोशिश करना, दिन में 2-3 शो करना, रात भर नींद न आना, सुबह-सुबह फ्लाइट पकड़ना और खाने का कोई निश्चित समय न होना, यह सब आसान नहीं है। पिछले लगभग एक साल से मैं बीमार हूं, लेकिन तब भी काम करना पड़ा क्योंकि उस समय यह जरूरी था। जिन्हें पता है, उन्हें पता है।’

आगे जाकिर खान लिखते हैं, ‘मुझे स्टेज पर रहना बेहद पसंद है, लेकिन अब शायद मुझे थोड़ा ब्रेक लेना पड़ेगा।मतलब मेरा मन तो नहीं है, लेकिन देखा जाए तो पिछले एक साल से शरीर थक रहा था। अब लग रहा है कि यह मामला हाथ से निकलने से पहले संभाल लेना चाहिए। इसलिए इस बार इंडिया टूर में मेरे लिमिटेड शहर होंगे। ज्यादा शो या नए शो नहीं जोड़ पाऊंगा। फिर यह स्पेशल रिकॉर्ड करने के बाद मुझे थोड़ा लंबा ब्रेक लेने की सलाह दी गई है।’

जाकिर खान ने रचा इतिहास

17 अगस्त को जाकिर खान ने न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर में कॉमेडी शो किया। मैडिसन स्क्वायर गार्डन दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित परफॉर्मेंस वेन्यूज में गिना जाता है, जहां जाकिर खान से पहले किसी इंडियन ने परफॉर्मेंस नहीं दी थी।

मैडिसन स्क्वायर पर 6 हजार लोगों ने जाकिर का शो अटेंड किया था। इसके साथ ही वो अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित इस इनडोर एरीना में हिंदी में परफॉर्म करने वाले पहले स्टैंडअप आर्टिस्ट बन गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *