India News Evening Bulletin: दिल्ली में 56वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि छोटी कारों और 350 सीसी तक की मोटरसाइकिलों पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है. यही राहत बसों, ट्रकों, एंबुलेंस और तीन पहिया वाहनों पर भी मिलेगी. सभी ऑटो पार्ट्स पर अब समान दर 18% होगी. मैन-मेड टेक्सटाइल सेक्टर को भी राहत दी गई है. मैन-मेड फाइबर और यार्न पर जीएसटी घटाकर 5% कर दिया गया है. उर्वरक सेक्टर में सल्फ्यूरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड और अमोनिया पर टैक्स 18% से घटाकर 5% कर दिया गया. नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण जैसे बायोगैस प्लांट, पवनचक्की, वेस्ट-टू-एनर्जी सिस्टम, सोलर कुकर और पीवी सेल पर जीएसटी अब 5% लगेगा.
वहीं, अल्मोड़ा में पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर गिरे. कई लोग इनसे बुरी तरह घायल हो गए. हादसे के बाद इलाके में दहशत फैल गई है. उधर, अखनूर इलाके में चिनाब नदी का पानी गांवों में घुस गया. कई घर डूब गए. लोग बेहाल हैं. बीएसएफ और प्रशासन ने राहत अभियान शुरू कर दिया है. नाव और हेलिकॉप्टर से लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है.
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक अस्पताल में चूहों के कुतरने से दो नवजातों की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया. लोगों का कहना है कि अस्पताल में कई दिनों से चूहे घूम रहे थे, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है.
दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में पानी भर गया है. यमुना बाजार और मयूर विहार जैसे कई इलाके प्रभावित हुए हैं. प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा है. आईटीओ, मयूर विहार और यमुना बैंक इलाके में राहत कैंप बनाए गए हैं. यहां प्रभावित परिवारों को ठहराया जा रहा है.
Leave a Reply