MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

Dish TV ने लॉन्च किया 4K Smart TV, कीमत 12000 रुपये से शुरू TODAY TOP NEWS

Dish TV ने लॉन्च किया 4K Smart TV, कीमत 12000 रुपये से शुरू TODAY TOP NEWS


Smart TV- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH
स्मार्ट टीवी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

DTH सर्विस प्रोवाइडर Dish TV ने स्मार्ट टीवी सेगमेंट में एंट्री ली है। कंपनी ने भारत में VZY स्मार्ट टीवी सीरीज पेश की है। इस सीरीज के सभी मॉडल DTH और OTT कंटेंट से लैस होंगे यानी आपको अलग से सेट-टॉप बॉक्स लेने की जरूरत नहीं होगी। कंपनी का यह कदम DTH की तरफ से लोगों के हट रहे झुकाव को देखते हुए उठाया गया है। 

कितनी है कीमत?

DishTV की यह नहीं स्मार्ट टीवी सीरीज HD और 4K UHD (अल्ट्रा एचडी) रेजलूशन वाले डिस्प्ले के साथ आती है। इस सीरीज में कंपनी ने 32 इंच, 43 इंच और 55 इंच स्क्रीन वाले VYZ (Vibe, Zone & You) टीवी उतारे हैं, जिनकी कीमत 12,000 रुपये से लेकर 45,000 रुपये के बीच है। यह स्मार्ट टीवी सीरीज गूगल के Android TV प्लेटफॉर्म और Google TV इंटरफेस के साथ आते हैं। हालांकि, कंपनी का कहना है कि अगले 18 से 24 महीने में DishTV खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम लाएगी।

क्या है खास?

DishTV ने अपनी इस नई स्मार्ट टीवी लाइन-अप में DTH और OTT कंटेंट को एक साथ इंटिग्रेट किया है। यूजर्स इस स्मार्ट टीवी के साथ डिश टीवी और OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। यूजर्स को टीवी के साथ ही डिश टीवी के लाइव टीवी चैनल्स का एक्सेस मिल जाएगा। साथ ही, यूजर्स अपने पसंदीदा OTT ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी के साथ यूजर्स को लाइव टीवी देखने के लिए अलग से DTH कनेक्शन लेने की जरूरत नहीं होगी।

स्मार्ट टीवी के साथ डिश टीवी का सब्सक्रिप्शन मिलता है। वहीं, OTT सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर्स को सेपरेट सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इस सीरीज के 32 इंच वाले मॉडल में HD रेजलूशन वाला डिस्प्ले मिलेगा। वहीं, अन्य दोनों मॉडल में 4K UHD रेजलूशन मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, Dish TV की यह नई स्मार्ट टीवी सीरीज ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए सेल के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। Dish TV के पास DTH के अलावा Watcho OTT प्लेटफॉर्म भी है, जो यूजर्स को इस सीरीज के टीवी में प्री-इंस्टॉल्ड मिल सकता है।

यह भी पढ़ें –

Galaxy S26 Edge के फर्स्ट लुक ने खोली Samsung की पोल, iPhone 17 के डिजाइन की हुई चोरी?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *