Last Updated:
Earthquake News: दिल्ली में आधी रात को अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत केंद्रित 6.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस हुए. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार में सैकड़ों मौतें और भारी नुकसान की आशंका है. इसका केंद्र…और पढ़ें

भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के पाकिस्तान सीमा के पास नंगरहार प्रांत में था. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार भूकंप जलालाबाद से 27 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में 8 किलोमीटर की गहराई पर आया. यह भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 11:47 बजे आया. USGS के मॉडल अनुमान के अनुसार इस भूकंप से सैकड़ों लोगों की मौत हो सकती है और व्यापक क्षति होने की आशंका है. USGS के अनुसार लगभग पांच लाख लोग इस भूकंप से प्रभावित हुए, जिन्हें मध्यम से बहुत तीव्र झटके महसूस हुए. इस तरह के झटके कमजोर संरचनाओं को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं.
भारी नुकसान की आशंका
राजधानी काबुल और आसपास के प्रांतों से सहायता टीमें भी प्रभावित क्षेत्रों की ओर रवाना हो चुकी हैं. मुजाहिद ने कहा कि बचाव और राहत कार्यों के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग किया जाएगा. भूकंप के लगभग 20 मिनट बाद उसी क्षेत्र में 4.5 तीव्रता का एक आफ्टरशॉक आया, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी. इसके बाद 5.2 तीव्रता का एक और आफ्टरशॉक दर्ज किया गया.
USGS के PAGER सिस्टम ने इस भूकंप के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जो आर्थिक और मानवीय नुकसान की भविष्यवाणी करता है. अलर्ट में कहा गया कि इस स्तर के भूकंपों में व्यापक तबाही की संभावना होती है और क्षेत्रीय या राष्ट्रीय स्तर पर सहायता की आवश्यकता पड़ सकती है.

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स…और पढ़ें
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स… और पढ़ें
Leave a Reply