
Last Updated:
Delhi University, DU Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के एडमिशन में ECA और खेल कोटे से 5% आरक्षण देना अनिवार्य कर दिया गया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला दिया.

DU Admission Reservation Quota: क्या है पूरा मामला?
ये कहानी शुरू होती है आदिति रावत से.आदिति CBSE की नेशनल लेवल लॉन टेनिस में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. नाबालिग होने की वजह से उनकी मां अनीता रावत ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की.उन्होंने 2025-26 सेशन के लिए हिंदू कॉलेज में खेल कोटे की सीट मांगी क्योंकि उन्हें लगता था कि DU के नियमों का पालन नहीं हो रहा.
DU Admission Policy: क्या है DU की पॉलिसी?
Admission in Hindu College: हिंदू कॉलेज का जवाब
हिंदू कॉलेज ने कहा कि DU की सूचना पुस्तिका में जो कोटा बताया गया है वह अनिवार्य नहीं है. कॉलेज का दावा था कि उन्हें इतनी सीटें रिजर्व करने की जरूरत नहीं, लेकिन DU ने कोर्ट में हलफनामा देकर साफ किया कि 5% आरक्षण हर हाल में लागू करना होगा.
Delhi High court verdict: कोर्ट का फैसला
DU Spot Admission: स्पॉट एडमिशन पर साफगोई
वकील गुप्ता ने कहा कि DU ने स्पॉट एडमिशन के लिए नोटिस निकाला है.कोर्ट ने साफ किया कि ये नोटिस सिर्फ नियमित सीटों के लिए है, ECA/खेल सुपरन्यूमेरेरी कोटे पर लागू नहीं होगा. याचिकाकर्ता ने भविष्य में नियमों का सख्ती से पालन करने की मांग की,जिसे DU के वकील ने भी सपोर्ट किया. कोर्ट ने आदेश दिया कि आगे से हर कॉलेज DU की गाइडलाइंस के मुताबिक 5% आरक्षण देगा.
अब आगे क्या?
ये फैसला DU स्टूडेंट्स खासतौर पर ECA और खेल में माहिर बच्चों के लिए बड़ी राहत है. अब कॉलेजों को नियम मानने ही होंगे, ताकि टैलेंट को सही मौका मिले. तो अगर आप ECA या खेल कोटे से DU में दाखिला लेना चाहते हैं, तो अगले सेशन से चांस बढ़ गए हैं.

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ें
Source link
Leave a Reply