MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

इमरान हाशमी की वो हीरोइन, सुपरहिट फिल्में भी जिसके करियर में नहीं आईं काम TODAY TOP NEWS

इमरान हाशमी की वो हीरोइन, सुपरहिट फिल्में भी जिसके करियर में नहीं आईं काम TODAY TOP NEWS


prachi desai- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@PRACHIDESAI
प्राची देसाई।

बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने टीवी से अपना करियर शुरू किया और उसके बाद बॉलीवुड का रुख किया। इनमें से कुछ को जहां अपार सफलता मिली, वहीं कुछ सुपरहिट फिल्मों से अपना करियर शुरू करने के बाद भी सफलता से अछूते रह गए। इन्हीं में से एक हैं प्राची देसाई, जो एक समय पर टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम थीं। उन्होंने टीवी सीरियल ‘कसम से’ से एक्टिंग करियर शुरू किया, जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। इस सीरियल की सफलता के बाद प्राची ने बॉलीवुड का रुख किया, लेकिन बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम करने के बाद भी उनके हिस्से वो सफलता नहीं आई, जिसकी उनके फैंस को उम्मीद थी। आज प्राची देसाई का जन्मदिन है, इस मौके पर उनके करियर पर एक नजर डालते हैं।

प्राची देसाई का जन्मदिन

प्राची देसाई का जन्म 12 सितंबर 1988 को गुजरात के सूरत में हुआ। उन्होंने पंचगनी के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल से अपनी पढ़ाई की। वह शुरुआत से ही एक एक्ट्रेस बनना चाहती थीं, जिसकी चाह में वह मुंबई आ गईं और 17 साल की उम्र में ही टीवी की दुनिया में कदम रख दिए। उनका पहला सीरियल कसम से था, जिसमें वह राम कपूर के साथ लीड रोल में नजर आई थीं। इस सीरियल ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया और उनके पास ऑफर्स की झड़ी लग गई। कसम से के बाद उन्होंने झलक दिखला जा 2 में अपने डांस का भी जलवा दिखाया।

प्राची देसाई की डेब्यू फिल्म

टीवी जगत में नाम कमाने के बाद प्राची देसाई ने फिल्मों का रुख किया और फरहान अख्तर की ‘रॉक ऑन’ 2008 से फिल्मी सफर शुरू किया, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। इसके बाद वह ‘लाइफ पार्टनर’, ‘तेरी मेरी कहानी’, ‘रॉक ऑन 2’, ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, ‘बोल बच्चन’, ‘पुलिसगीरी’, ‘कार्बन’ और ‘अजहर’ जैसी फिल्मों में नजर आईं और अपने अभिनय का जलवा बिखेरा। प्राची को इन फिल्मों में देखने के बाद दर्शकों को उम्मीद थी कि वह और भी कई बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी, लेकिन धीरे-धीरे उनका करियर धूमिल पड़ने लगा।

चर्चित डायरेक्टर संग जुड़ा नाम

प्राची देसाई 36 साल की हैं और अब भी सिंगल हैं। हालांकि, एक्ट्रेस एक समय पर अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में थीं। जब प्राची बोल बच्चन में काम कर रही थीं, इसी दौरान उनका नाम रोहित शेट्टी के साथ जुड़ा था, जिसने हर तरफ हलचल पैदा कर दी थी। दरअसल, रोहित शेट्टी उन दिनों भी शादीशुदा थे, जिसके चलते दोनों की नजदीकियों के काफी चर्चे हुए। हालांकि, इन अफवाहों पर ना तो कभी प्राची ने प्रतिक्रिया दी और ना ही रोहित शेट्टी ने और आखिरकार इस कथित अफेयर के चर्चे भी धीरे-धीरे कम हो गए।

प्यार में मिला धोखा

प्राची देसाई ने एक बार फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में प्यार में हुए धोखे का जिक्र जरूर किया था और बताया था कि एक बार वह अपने बॉयफ्रेंड के लिए सात समंदर पार पहुंच गई थीं, लेकिन जब वो वहां पहुंचीं तो उन्हें पता चला कि वो शख्स वहां है ही नहीं, जिसके चलते उनका दिल टूट गया था।

ये भी पढ़ेंः

 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *