

Last Updated:
दिल्ली के जीटीबी अस्पताल और दिल्ली यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज में बम की सूचना से हड़कंप मच गया. ईमेल से मिली अस्पताल में बम लगाने की धमकी से मरीज और अस्पताल स्टाफ में शाम तक बेचैनी रही.

जीटीबी अस्पताल और दिल्ली के यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (UCMS) में 9 सितंबर को अचानक अफरा-तफरी मच गई. बताया गया कि अस्पताल को आए ईमेल में अस्पताल परिसर में बम लगाने का दावा किया गया है. जैसे ही यह ईमेल आया, यह सूचना आग की तरह पूरे में फैल गई और अस्पताल स्टाफ सहित जिन मरीजों को पता चला उनकी सांसें थम गई. हालांकि अस्पताल प्रबंधन की ओर से तत्काल इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी गई.
इस बारे में जीटीबी एन्क्लेव के थाना प्रभारी की ओर से बताया गया कि यूसीएमएस कॉलेज में बम होने की सूचना मिली थी लेकिन जांच के दौरान ऐसा कुछ नहीं मिला. यह महज एक अफवाह थी. फिलहाल अस्पताल में हालात सामान्य हैं.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के स्कूलों और अस्पतालों में बम होने की धमकियां बहुत ज्यादा मिल रही हैं. ये सभी धमकियां ईमेल के ही माध्यम से मिलती हैं. कुछ दिन पहले दिल्ली एनसीआर के टॉप स्कूलों में बम की सूचना ईमेल से मिलने के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी, वहीं यह मामला केंद्र सरकार तक भी पहुंच गया था. हालांकि ये सब भी अफवाह थीं और झूठी धमकियां थीं. बम की इन फर्जी सूचनाओं से कुछ देर के लिए डर का माहौल बन जाता है और आम जनमानस में दहशत पैदा हो जाती है.

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्…और पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्… और पढ़ें
Source link
Leave a Reply