MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

जीटीबी अस्पताल में एक ईमेल ने मचाया हड़कंप, मरीज और स्टाफ का डर में कटा दिन TODAY TOP NEWS

authorimg

Last Updated:

द‍िल्‍ली के जीटीबी अस्‍पताल और दिल्ली यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज में बम की सूचना से हड़कंप मच गया. ईमेल से मिली अस्‍पताल में बम लगाने की धमकी से मरीज और अस्‍पताल स्टाफ में शाम तक बेचैनी रही.

जीटीबी अस्पताल में एक ईमेल ने मचाया हड़कंप, मरीज और स्टाफ का डर में कटा दिनजीटीबी अस्‍पताल में बम की सूचना.
Bom threat in GTB hospital: दिल्ली यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज और गुरु तेग बहादुर अस्पताल में मंगलवार को हड़कंप मच गया. अस्पताल की आधिकारिक ईमेल आईडी पर आई एक ईमेल के चलते अस्पताल स्टाफ और मरीजों में दहशत पैदा हो गई. हालांकि देर शाम ईमेल पर आई अफवाह के साबित होने के बाद सभी ने राहत की सांस ली.

जीटीबी अस्पताल और दिल्ली के यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (UCMS) में 9 सितंबर को अचानक अफरा-तफरी मच गई. बताया गया कि अस्पताल को आए ईमेल में अस्पताल परिसर में बम लगाने का दावा किया गया है. जैसे ही यह ईमेल आया, यह सूचना आग की तरह पूरे में फैल गई और अस्पताल स्टाफ सहित जिन मरीजों को पता चला उनकी सांसें थम गई. हालांकि अस्पताल प्रबंधन की ओर से तत्काल इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी गई.

बम की सूचना पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी और ईमेल की जांच के साथ ही अस्पताल परिसर में भी तलाशी ली गई. हालांकि इस ईमेल के सिर्फ अफवाह होने पर देर शाम तक डर का माहौल खत्म हो गया.

इस बारे में जीटीबी एन्क्लेव के थाना प्रभारी की ओर से बताया गया कि यूसीएमएस कॉलेज में बम होने की सूचना मिली थी लेकिन जांच के दौरान ऐसा कुछ नहीं मिला. यह महज एक अफवाह थी. फिलहाल अस्पताल में हालात सामान्य हैं.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के स्कूलों और अस्पतालों में बम होने की धमकियां बहुत ज्यादा मिल रही हैं. ये सभी धमकियां ईमेल के ही माध्यम से मिलती हैं. कुछ दिन पहले दिल्ली एनसीआर के टॉप स्कूलों में बम की सूचना ईमेल से मिलने के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी, वहीं यह मामला केंद्र सरकार तक भी पहुंच गया था. हालांकि ये सब भी अफवाह थीं और झूठी धमकियां थीं. बम की इन फर्जी सूचनाओं से कुछ देर के लिए डर का माहौल बन जाता है और आम जनमानस में दहशत पैदा हो जाती है.

authorimg
priya gautamSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्…और पढ़ें

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedelhi

जीटीबी अस्पताल में एक ईमेल ने मचाया हड़कंप, मरीज और स्टाफ का डर में कटा दिन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *