15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ का बेटा आर्यन जूनियर क्रिकेटर था, हालांकि कुछ समय पहले ही उनसे जेंडर बदलाकर अपनी पहचान अनाया बांगड़ की कर ली है। अब अनाया बांगड रियलिटी शो राइज एंड फॉल का हिस्सा बनी हैं। शो में अनाया ने उस इंसिडेंट पर खुलकर बात की है, जब एक पॉपुलर क्रिकेटर ने उन्हें सोशल मीडिया पर अपनी अश्लील तस्वीर भेज दी है।
शो के एक एपिसोड में अनाया बांगड़ ने को-कंटेस्टेंट्स से कहा, क्या हुआ था कि पिछले साल नवंबर में मैं पब्लिकली सामने आई थी (जेंडर चैंज करवाने के बाद)। फिर दिसंबर-जनवरी में मैंने कंटेंट पोस्ट करना शुरू किया। जो भी दिमाग में आता था मैं वो पोस्ट कर देती थी। रैंडमली एक क्रिकेटर ने मुझे एड किया और उसने डायरेक्टली फोटो भेज दी। वैसी फोटो।
जब दूसरे कंटेस्टेंट ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने न्यूड भेजी थीं, तो इसके जवाब में अनाया बांगड़ ने कहा, समझ लो अभी। जब को-कंटेस्टेंट्स ने पूछा कि क्या आप उस क्रिकेटर को जानते थे, तो जवाब में अनाया ने कहा कि उस क्रिकेटर को सब जानते थे। हालांकि इस दौरान उन्होंने उस क्रिकेटर की पहचान उजागर नहीं की। अनाया की स्टोरी सुनकर सभी लोग हैरान रह गए।

इससे पहले भी किया था खुलासा, कई क्रिकेटर्स ने दी थीं गालियां
कुछ समय पहले ही अनाया बांगड़ ने जेंडर चैंज करवाने के बाद क्रिकेटर्स द्वारा दी जाने वालीं गालियों का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि कुछ खिलाड़ी उन्हें गंदी-गंदी गालियां देते थे, वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि एक क्रिकेटर ने उन्हें अपने साथ सोने भी ऑफर दिया।
अनाया ने बताया, ‘जब मैं भारत में थी तब मैंने एक पुराने क्रिकेटर को अपनी स्थिति के बारे में बताया। उसने मुझसे कहा कि चलो कार में चलते हैं, मैं तुम्हारे साथ सोना चाहता हूं।’
साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ क्रिकेटर्स ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने उन्हें अपनी नग्न तस्वीरें भेजी हैं। एक व्यक्ति उनके साथ गाली-गलौच करता था। उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति सबके सामने गालियां देता था। फिर वही व्यक्ति उनके पास आकर बैठता था और तस्वीरें मांगता था।

2023 में करवाया था जेंडर चैंज
अनाया बनने से पहले आर्यन क्रिकेटर थे, हालांकि उनका क्रिकेट करियर लंबा नहीं चला। वे मुंबई में क्लब क्रिकेट खेल चुकी हैं। इसके साथ ही मैनचेस्टर इंग्लैंड में रहते हए काउंटी क्लब के लिए भी मैच खेले हैं। उन्होंने एक मैच में 145 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने क्रिकेट की शुरुआती ट्रेनिंग अपने पिता संजय बांगड से ही ली। अनाया मुंबई क्रिकेट एसोसिशन से जुड़ी थीं। 2023 में हार्मोन थेरेपी शुरू करने के बाद क्रिकेट करियर बुरी तरह प्रभावित हुआ। इसके बाद क्रिकेट से दूर हो गईं।
Leave a Reply