MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

मशहूर साउथ फिल्म निर्माता का निधन, इस वजह से हुई मौत, इलाज से पहले तोड़ा दम


s s david death- India TV Hindi
Image Source : ANI
एसएस डेविड की मौत

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर कन्नड़ लेखक-निर्देशक एसएस डेविड का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने 55 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। ‘जय हिंद’ (1998) और ‘सुपारी’ (2001) जैसी फिल्मों के शानदार निर्देशक के रूप में फेमस हुए। एसएस ने रविवार को अंतिम सांस ली। डेविड रविवार को एक मेडिकल स्टोर से घर लौटते समय बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें राजराजेश्वरी नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

एसएस डेविड के मौत की वजह

अचानक एसएस डेविड को सीने में दर्द उठा और 31 अगस्त की शाम करीब 7:30 बजे, बेंगलुरु की एक फार्मेसी में वह बेहोश होकर गिए गए। इसके बाद उन्हें बेंगलुरु के आरआर नगर के एक हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इलाज के पहले ही साउथ फिल्म निर्माता ने दुनिया को अलविदा कह दिया। वहीं, पुलिस उनके शव को अस्पताल में तब तक रखेंगे जब तक उनके रिश्तेदारों से अंतिम संस्कार की व्यवस्था के बारे में स्पष्ट निर्देश नहीं मिल जाते।

एसएस डेविड क्यों थे मशहूर

निर्देशन के अलावा, उन्होंने कई कन्नड़ फिल्मों के स्क्रीनप्ले भी लिखे हैं, जिनमें ‘पुलिस स्टोरी’ (1996), ‘अग्नि आईपीएस’ (1997), ‘धैर्य’ (1997), ‘सिम्हाड़ा मारी’ (1997), ‘है बैंगलोर’ (1997), ‘इंडिपेंडेंस डे’ (2000), ‘मांड्या’ (2006), ‘तिरुपति’ (2006) और ‘पुलिस स्टोरी 2’ (2007) जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं। अपने निर्देशन, राइटिंग और अनोखे डायलॉग्स के लिए कन्नड़ फिल्म जगत में नाम कमाने वाले डेविड ने साईकुमार अभिनीत ‘पुलिस स्टोरी’ और ‘अग्नि आईपीएस’ जैसी फिल्मों के दमदार डायलॉग्स लिखे थे।

स्टार्स ने डेविड को दी श्रद्धांजलि

डेविड के निधन की खबर ने सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों को झकझोर कर रख दिया है। हर कोई अपने पसंदीदा फिल्म निर्माता एस.एस. डेविड के निधन पर शोक व्यक्त कर रहा है। फिल्म उद्योग में उनके दोस्त भी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। साउथ एक्टर साई कुमार ने दिवंगत निर्देशक को श्रद्धांजलि दी है। एक्स (ट्विटर) पर उन्होंने लिखा, ‘बहुत दुखी हूं। डेविड, आप अपने डायलॉग्स के जारिए हमेशा जीवित रहेंगे। प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदना… #RIP #SSDavid’। कई कलाकारों, स्टंट आर्टिस्ट्स और तकनीशियनों ने एसएस डेविड के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *