
गूगल पिक्सल 9
Google Pixel 9 को आप आधी से भी कम कीमत में खरीद सकेंगे। अपकमिंग फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में गूगल का यह प्रीमियम फोन बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। ई-कॉमर्स कंपनी ने इस फोन की डील रिवील कर दी है। गूगल पिक्सल 9 को पिछले साल 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। फ्लिपकार्ट पर शुरू होने वाली सेल में इसे 35,000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकेगा।
35,000 रुपये का प्राइस कट
Flipkart पर 23 सितंबर से बिग बिलियन डेज की शुरुआत हो रही है। ई-कॉमर्स वेबसाइट ने आगामी सेल में मिलने वाले फोन्स की डील रिवील करनी शुरू कर दी है। फ्लिपकार्ट पर शुरू होने वाले इस सेल में कंपनी ने Pixel 9 को 34,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट किया है। यह फोन 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है।
पिछले साल भी कंपनी ने Google Pixel 8 को बिग बिलियन डेज सेल में 35,999 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा था। हालांकि, अब यह फोन 40,000 रुपये से ज्यादा में मिल रहा है। ई-कॉमर्स वेबसाइट ने गूगल पिक्सल 9 की कीमत का ब्रेकडाउन फिलहाल मेंशन नहीं किया है। ये कीमत फोन की प्राइस कट के साथ-साथ बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर लगाकर हो सकती है।
Google Pixel 9 के फीचर्स
गूगल स्टोर पर यह फोन फिलहाल 64,999 रुपये की कीमत में लिस्ट की गई है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का एक्चुआ OLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। गूगल पिक्सल 9 के डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है। यह फोन Tensor G4 प्रोसेसर पर काम करता है।
इसमें 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इसमें सिक्योरिटी के लिए Titan M2 चिप दिया गया है। इस प्रीमियम फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का ऑक्टा फेज डिविजन कैमरा दिया गया है। इसके साथ 48MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए गूगल के प्रीमियम फोन में 10.5MP का कैमरा मिलता है।
Google Gemini AI से लैस यह फोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 4700mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। फोन में वायरलेस चार्जिंग फीचर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए गूगल का यह फोन लेटेस्ट WiFi, Bluetooth, NFC जैसे फीचर्स से लैस है।
ये भी पढ़ें –
iPhone 16, iPhone 16 Plus की कीमत धड़ाम, iPhone 17 लॉन्च होते ही हुआ बड़ा Price Cut
Leave a Reply