MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

हिमाचल में भारी बारिश: शिमला में भूस्खलन से बाप-बेटी और कोटखाई में बुजुर्ग की मौत; आज छह जिलों में रेड अलर्ट TODAY TOP NEWS


Heavy rain in Himachal Father-daughter died due to landslide in Junga woman got buried under debris in Kotkhai

शिमला में भूस्खलन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश की वजह से जुन्गा तहसील में पटवार सर्कल डबलू के उप मोहाल जोत में एक घर भूस्खलन की चपेट में आ गया। हादसे में पिता और पुत्री की मौत हो गई है। 

loader

Trending Videos

मृतक की पहचान वीरेंद्र कुमार (35), पुत्र जय सिंह निवासी पटवार सर्कल डबलू के उप मोहाल जोत के रूप में हुई है। हादसे में उसकी 10 वर्षीय बेटी की भी मौत हो गई है। इसके साथ ही मवेशियों की भी मौत हो गई। 

घटना में मृतक की पत्नी बाल-बाल बच गई, क्योंकि वह उस समय घर के बाहर थीं। मामले की सूचना मिलते ही अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश और अवरुद्ध सड़कों के कारण बचाव अभियान जारी है।

उधर, शिमला के कोटखाई में भी भूस्खलन हुआ है। कोटखाई के चोल गांव में एक मकान भूस्खलन के कारण ढह गया। मलबे में दबने से बुजुर्ग महिला कलावती पत्नी बालम सिंह की मौत हो गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *