
साबुन इस्तेमाल करने का तरीका
ज्यादातर लोगों को लगता है कि बिना साबुन लगाए नहाने से त्वचा पर गंदगी रह जाती है इसलिए हर रोज साबुन से नहाना चाहिए। अगर आपको भी यही लगता है तो आपको अपनी इस गलतफहमी को जल्द से जल्द दूर कर लेना चाहिए। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि आपको हर रोज साबुन लगाकर नहाने की जरूरत नहीं है। आइए जानते हैं कि हफ्ते भर में कितनी बार साबुन का इस्तेमाल करना सही है।
2-4 बार लगा सकते हैं साबुन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक हफ्ते में 2 से 4 बार साबुन से नहाया जा सकता है। अगर आप चाहें, तो एक-एक दिन छोड़कर साबुन का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिस दिन आप साबुन लगाकर नहीं नहा रहे हैं, उस दिन आपको नहाने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप गुनगुने पानी से नहाएंगे, तो आपकी त्वचा पर मौजूद गंदगी आसानी से हट जाएगी।
रोज साबुन लगाकर नहाने के साइड इफेक्ट्स
अगर आप हर रोज साबुन लगाते हैं, तो आपको त्वचा से जुड़ी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। हार्ष केमिकल्स युक्त साबुन को रोज अपनी त्वचा पर लगाने की वजह से त्वचा की प्राकृतिक नमी खत्म हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर रोज साबुन से नहाने के कारण आपको रूखेपन और खुजली जैसी स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम्स हो सकती हैं।
छोटी-छोटी टिप्स पर ध्यान देना जरूरी
अगर आप अपनी त्वचा को हेल्दी बनाए रखना चाहते हैं तो आपको ज्यादा हार्ष केमिकल्स वाले साबुन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। साबुन से नहाने के बाद आपको अपनी त्वचा पर मॉइश्चराइजर भी अप्लाई करना चाहिए। हालांकि, आपको कितनी बार साबुन से नहाना चाहिए, इस सवाल का एकदम सटीक जवाब आपकी त्वचा के प्रकार और मौसम पर भी निर्भर करता है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
Latest Lifestyle News
Leave a Reply